झालावाड़. सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है. कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के निर्देश पर सरकारी कॉलेजों की ओर से डोनेट ए बुक कैंपेन की शुरुआत की जा रही है. जिसमें विद्यार्थियों की ओर से लोगों और पूर्व छात्रों से किताबें दान में लेते हुए सामुदायिक पुस्तकालय बनाया जाएगा. जिससे महाविद्यालय के जरूरतमंद विद्यार्थीयों को किताबें वितरित की जाएंगी. ये किताबें विद्यार्थियों की नियमित पढ़ाई से संबंधित होगी.
इस सामुदायिक लाइब्रेरी के संचालन के लिए कॉलेज के टीचर्स की एक समिति बनाई जा रही है. जिसमें विद्यार्थी भी सदस्य होंगे. इस समिति के मार्गदर्शन में विद्यार्थी पुस्तकों का संग्रहण करेंगे और जो विद्यार्थी गरीब है और पुस्तकें खरीदने में सक्षम नहीं हैं उन विद्यार्थियों को पुस्तकें दान में दी जाएंगी.
लाइब्रेरी में किताबों की आवक जावक की प्रक्रिया का प्रशिक्षण समिति की ओर से विद्यार्थियों को दिया जाएगा.विद्यार्थियों के हित में चलाए जा रहे इस अभियान को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपील की जाएगी साथ ही इस अभियान की मॉनिटरिंग आयुक्तालय का नवाचार प्रकोष्ठ करेगा.