झालावाड़. शहर के कालीदास कॉलोनी इलाके की एक विवाहिता युवती बुधवार दोपहर को अचानक लापता हो गई थी, जिसके बाद युवती की चप्पलें शहर के डाक बंगला रोड पर स्थित गावड़ी तालाब के किनारे पानी में तैरती मिली थी. इसके बाद से ही पुलिस और युवती के परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे.
पिछले 30 घंटे से अधिक समय से पुलिस के गोताखोर लापता युवती की तलाश में तालाब का चप्प-चप्पा छान रहे थे. ऐसे में गुरुवार दोपहर बाद तालाब से विवाहिता का शव पुलिस की गोताखोर टीम को बरामद हो गया है. सारे मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने बताया, शहर के कालीदास कॉलोनी इलाके की निवासी विवाहिता युवती सपना अचानक से कल अपने घर से लापता हो गई थी, जिसके बाद से ही परिजन और पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस के अनुसार विवाहिता युवती की शादी को अभी केवल 2 साल हुए थे.
यह भी पढ़ें: गावड़ी तालाब के किनारे मिली विवाहिता की चप्पलें, पुलिस ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन
मामले में फिलहाल पुलिस को पीहर और ससुराल दोनों पक्षों में से किसी ने भी रिपोर्ट नहीं दी थी. ऐसे में पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई थी. युवती का शव तालाब से मिलने के बाद शव को निकलवा कर जिला एसआरजी अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया. जहां पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. मामले में पुलिस का कहना है कि मृतका के परिजन जैसी भी रिपोर्ट देंगे, उसके अनुसार पुलिस कार्रवाई करेगी.