ETV Bharat / state

झालावाड़ : युवक की हत्या कर शव कुएं में फेंका, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Dec 7, 2020, 10:47 PM IST

झालावाड़ में सोमवार को एक युवक की हत्या कर उसके शव को कुएं से बरामद हुआ. जिसके बाद आस पास के इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की मदद से युवक के शव को कुएं से बाहर निकाला गया. फिलहाल पुलिस परिजनों की रिपोर्ट पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

झालावाड़ की ताजा हिंदी खबरें, rajasthan latest hindi news
युवक की हत्या कर शव कुंए में फेंका

झालावाड़. जिले के बोरखेड़ी गांव में एक युवक की हत्या कर उसके शव को कुएं में फेंक दिया गया. जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को कुएं से बाहर निकाला. वहीं परिजनों ने दो लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

झालावाड़ के सारोला कलां थाना क्षेत्र में देर रात एक युवक की हत्या कर शव को कुएं में फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को कुएं से बाहर निकाल लिया है और पोस्टमार्टम के लिए शव को सारोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया है.

वहीं, पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. सारोला कलां थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि परिजनों से मिली रिपोर्ट के अनुसार बोरखेड़ी निवासी सियाराम मीणा शाम को खाना खाकर खेत पर सोने के लिए गया था. जो सुबह तक घर नही लौटा. वहीं परिजनों की ओर से फोन पर सम्पर्क करने की कोशिश की, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ आया. ऐसे में परिजन उसको खेत पर तलाशने के लिए गए लेकिन वहां पर वो नहीं मिला.

पढ़ें- माता-पिता के साथ जा रही लड़की का दिनदहाड़े अपहरण, बंदूक की नोक पर उठा ले गए बदमाश

इस दौरान खेत पर आम के पेड़ के नीचे खून हो रहा था. जिस पर पानी डाल रखा था. वहीं आम के पेड़ से कुंए तक घसीटने के निशान हो रहे थे. ऐसे में परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसपर सारोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कुएं में व्यक्ति की तलाश की. जहां पर उसका शव पड़ा हुआ था. ऐसे में ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने मृतक के शव को कुएं से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए शव को सारोला सीएससी की मोर्चरी में रखवा दिया है. जहां पर पोस्टमार्टम कर शव उसके परिजनों को सौंपा जाएगा. वहीं परिजनों ने तहरीर में 2 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

झालावाड़. जिले के बोरखेड़ी गांव में एक युवक की हत्या कर उसके शव को कुएं में फेंक दिया गया. जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को कुएं से बाहर निकाला. वहीं परिजनों ने दो लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

झालावाड़ के सारोला कलां थाना क्षेत्र में देर रात एक युवक की हत्या कर शव को कुएं में फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को कुएं से बाहर निकाल लिया है और पोस्टमार्टम के लिए शव को सारोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया है.

वहीं, पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. सारोला कलां थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि परिजनों से मिली रिपोर्ट के अनुसार बोरखेड़ी निवासी सियाराम मीणा शाम को खाना खाकर खेत पर सोने के लिए गया था. जो सुबह तक घर नही लौटा. वहीं परिजनों की ओर से फोन पर सम्पर्क करने की कोशिश की, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ आया. ऐसे में परिजन उसको खेत पर तलाशने के लिए गए लेकिन वहां पर वो नहीं मिला.

पढ़ें- माता-पिता के साथ जा रही लड़की का दिनदहाड़े अपहरण, बंदूक की नोक पर उठा ले गए बदमाश

इस दौरान खेत पर आम के पेड़ के नीचे खून हो रहा था. जिस पर पानी डाल रखा था. वहीं आम के पेड़ से कुंए तक घसीटने के निशान हो रहे थे. ऐसे में परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसपर सारोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कुएं में व्यक्ति की तलाश की. जहां पर उसका शव पड़ा हुआ था. ऐसे में ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने मृतक के शव को कुएं से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए शव को सारोला सीएससी की मोर्चरी में रखवा दिया है. जहां पर पोस्टमार्टम कर शव उसके परिजनों को सौंपा जाएगा. वहीं परिजनों ने तहरीर में 2 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.