ETV Bharat / state

Jhalawar Police In Action : 6 लाख के गांजे के साथ दो गिरफ्तार, थैली में छिपाकर ले जा रहे थे तस्कर - NDPS Act case in Jhalawar

झालावाड़ जिले की डग थाना पुलिस ने बाइक सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे 12 किलो 345 ग्राम गांजा बरामद किया है. जब्त गांजा की कीमत 6 लाख रुपए आंकी जा रही है. ये कार्रवाई दोबड़ा रोड पर सामूखाल के समीप हुई है.

Dag police of Jhalawar arrested two smugglers
झालावाड़ जिले की डग थाना पुलिस की कार्रवाई
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 23, 2023, 5:07 PM IST

झालावाड़. जिले की डग थाना पुलिस ने सोमवार को मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 6 लाख रुपए कीमत का 12 किलो 345 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस दौरान आरोपियों की बाइक को भी जब्त करने में सफलता हासिल की है.

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज : मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर झालावाड़ पुलिस भी इन दिनों अलर्ट मोड पर है. आपराधिक गतिविधियों, शराब, केश और मादक पदार्थ तस्करी को रोकने के लिए पुलिस टीमों की ओर से बॉर्डर एरिया पर चेक पोस्ट बनाकर लगातार निगरानी की जा रही है. वहीं, जिले के प्रमुख मार्गों पर भी पुलिस की ओर से नाकेबंदी कर वाहनों की लगातार तलाशी ली जा रही है. उन्होंने बताया कि सोमवार को भी जिले के डग थाना प्रभारी रघुवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम की ओर से कस्बे के दोबड़ा रोड पर सामूखाल के समीप बाइक सवार 2 लोगों को संदेह के आधार पर रोका गया. जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से एक थैली में छुपा कर रखा हुआ 12 किलो 345 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर बाइक सवार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान सलीम कुरैशी और शंभू लाल निवासी आम्बा जिला आगर मध्यप्रदेश के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही आरोपियों की बाइक को भी जब्त कर लिया गया है.

पढ़ें : उत्तर प्रदेश से राजस्थान लाया जा रहा 7 क्विंटल से अधिक गांजा पकड़ा, ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

गांजा की कीमत 6 लाख : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरामद अवैध मादक पदार्थ की कीमत करीब 6 लाख रुपए आंकी गई है. फिलहाल डग थाना पुलिस की ओर से आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि यह मादक पदार्थ वे कहां से लाए थे और किसे डिलीवर करने जा रहे थे. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए एसपी तोमर के सख्त निर्देशों की जिला पुलिस पालना कर रही है. इस बीच अवैध मादक पदार्थ और अवैध धन के परिवहन के खिलाफ पुलिस पूरी तरह सतर्क है.

झालावाड़. जिले की डग थाना पुलिस ने सोमवार को मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 6 लाख रुपए कीमत का 12 किलो 345 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस दौरान आरोपियों की बाइक को भी जब्त करने में सफलता हासिल की है.

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज : मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर झालावाड़ पुलिस भी इन दिनों अलर्ट मोड पर है. आपराधिक गतिविधियों, शराब, केश और मादक पदार्थ तस्करी को रोकने के लिए पुलिस टीमों की ओर से बॉर्डर एरिया पर चेक पोस्ट बनाकर लगातार निगरानी की जा रही है. वहीं, जिले के प्रमुख मार्गों पर भी पुलिस की ओर से नाकेबंदी कर वाहनों की लगातार तलाशी ली जा रही है. उन्होंने बताया कि सोमवार को भी जिले के डग थाना प्रभारी रघुवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम की ओर से कस्बे के दोबड़ा रोड पर सामूखाल के समीप बाइक सवार 2 लोगों को संदेह के आधार पर रोका गया. जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से एक थैली में छुपा कर रखा हुआ 12 किलो 345 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर बाइक सवार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान सलीम कुरैशी और शंभू लाल निवासी आम्बा जिला आगर मध्यप्रदेश के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही आरोपियों की बाइक को भी जब्त कर लिया गया है.

पढ़ें : उत्तर प्रदेश से राजस्थान लाया जा रहा 7 क्विंटल से अधिक गांजा पकड़ा, ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

गांजा की कीमत 6 लाख : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरामद अवैध मादक पदार्थ की कीमत करीब 6 लाख रुपए आंकी गई है. फिलहाल डग थाना पुलिस की ओर से आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि यह मादक पदार्थ वे कहां से लाए थे और किसे डिलीवर करने जा रहे थे. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए एसपी तोमर के सख्त निर्देशों की जिला पुलिस पालना कर रही है. इस बीच अवैध मादक पदार्थ और अवैध धन के परिवहन के खिलाफ पुलिस पूरी तरह सतर्क है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.