ETV Bharat / state

झालावाड़ में प्रत्येक शनिवार और रविवार को लगेगा कर्फ्यू - राजस्थान की खबर

झालावाड़ के सभी उपखंडों के चिन्हित क्षेत्रों में प्रत्येक शनिवार और रविवार को 24 घंटे तक कर्फ्यू की घोषणा की गई है. जिला कलेक्टर ने कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु कर्फ्यू के आदेश जारी किए हैं.

Curfew imposed in Jhalawar, झालावाड़ में लगा कर्फ्यू
झालावाड़ में लगा कर्फ्यू
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 3:38 PM IST

झालावाड़. कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में तेजी से हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार सभी उपखण्डों के चिन्हित क्षेत्रों में प्रत्येक शनिवार और रविवार को कर्फ्यू घोषित किया गया है. यह कर्फ्यू शुक्रवार की रात्रि 12 बजे से रविवार रात्रि 12 बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में निवासरत व्यक्तियों का उनके आवास से बाहर आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा.

इस आदेशानुसार झालावाड़ शहर में गढ़ गेट से मोटर गैराज चौराहे, गढ़ गेट से एसबीआई चौराहा, ईमाम सागर मस्जिद पुरानी जेल होते हुए बस स्टेण्ड चौराहा, गढ़ गेट से धोकड़े के बालाजी होते हुए मल बस्ती, मंगलपुरा चौराहे से मूर्ति चौराहा होते हुए मामा-भांजा चौराहे तक तथा खेल संकुल से न्यू ब्लॉक तक तथा झालरापाटन शहर में परकोटे के अंदर का समस्त क्षेत्र और चौपाटी वॉकिंग ट्रैक और वसुंधरा कॉलोनी के सम्पूर्ण क्षेत्र में प्रत्येक शनिवार व रविवार को कर्फ्यू रहेगा.

पढ़ेंः HC में संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी धोखाधड़ी मामले में बहस पूरी

इसी प्रकार बकानी में सीबीआई ऑफिस से मस्जिद तिराहा, मस्जिद तिराहे से सम्पूर्ण हाट चौक होते हुए झालावाड़ जाने वाली मुख्य सड़क पर बाईपास तक, हॉट चौक से एसबीआई बैंक तक, शर्मा मेडिकल से पुरानी तहसील होते हुए बड़े दरवाजे से मेन बाजार बकानी होते हुए हाट चौक तक, पीपली चौराहे से पापा जी के मैरिज हॉल (रेपला रोड़) तक, रटलाई में झालरापाटन रोड़ पारेता शोरूम से हाट चौक एरिया, एसबीआई बैंक रटलाई से हाट चौक एरिया और मस्जिद वाली गली, हाट चौक से गायत्री मंदिर तक और खेरिया रोड़, भवानीमण्डी में आबकारी चौराहे से रेलवे स्टेशन चौराहा होकर अस्पताल चौराहे से सिंधी मोहल्ला होकर, गर्ल्स स्कूल चौराहे से पुरानी सब्जी मण्डी से मेला मैदान से आबकारी चौराहे के मध्य का सम्पूर्ण क्षेत्र, पचपहाड़ में ताराचंद की दुकान से छतरी चौक होकर भैसोदा दरवाजा से सैय्यद बाबा चौराहे तक, भिलवाड़ी में बस स्टेण्ड मुख्य बाजार रूणजी चौराहा, पिपलिया में बस स्टेण्ड व भवानीमण्डी चौराहा, श्रीछत्रपुर में बस स्टेण्ड मुख्य बाजार, गणेशपुरा गरनावद में बस स्टेण्ड मैन रोड़, मिश्रोली में बस स्टेण्ड मुख्य बाजार, सिलेहगढ़ में बस स्टेण्ड चौराहा, करावन में बस स्टेण्ड मुख्य बाजार, आवर में हॉट चौक व गोरूखेड़ी रोड़ बाजार, पगारिया में बस स्टेण्ड आवर रोड़ बाजार तक के क्षेत्रों में प्रत्येक शनिवार व रविवार को कर्फ्यू रहेगा.

इसी प्रकार उपखण्ड के अकलेरा में देव दूध डेयरी से डॉ. शीला मीणा के मकान तक सर्विस रोड, आर्शीवाद लाज से बापूलाल शर्मा के मकान तक, गुप्ता जनरल स्टोर से बंसत मामा की दुकान रामद्वारा चौराहा, तकिया तक, बस स्टेण्ड से तीन बत्ती चौराहा और रामद्वारा, पुलिस चौकी से बड़ौदा बैंक चौराहा और रिलायंस पेट्रोल पम्प तक दोनों ओर, गादिया वालों की चक्की से छोटू खां जी के मकान तक नई बस्ती अकलेरा, हाट चौक अकलेरा, चुरेलिया में सम्पूर्ण बस स्टेण्ड का क्षेत्र, सरडा में सम्पूर्ण बस स्टेण्ड क्षेत्र, भालता में बस स्टेण्ड क्षेत्र, वहीं मनोहरथाना में अम्बेडक सर्किल से बस स्टेण्ड का क्षेत्र, आदर्श चौराहे से बस स्टेण्ड, बस स्टेण्ड से पुराना थाना चौक, पुराना थाना चौक से पशु चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से बस स्टेण्ड और नया थाना चौक, ग्राम जावर में बस स्टेण्ड क्षेत्र, ग्राम चन्दीपुर में बस स्टेण्ड क्षेत्र में कर्फ्यू रहेगा.

इसी प्रकार पिड़ावा क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक चौराहे से तलाई चौक तक, नयापुरा चौराहे से खण्डपुरा चौराहे तक, गोदाम नाका से माता दरवाजा चौक, रायपुर में झालावाड़-इन्दौर हाईवे रोड़ से पटवार घर सब्जी मण्डी चौराहे तक, सुनेल में बस स्टेण्ड से सार्वजनिक चिकित्सालय चौराहे तक, हेमड़ा में सीनियर सैकण्डरी विद्यालय से बस स्टेण्ड चौराहे तक कर्फ्यू रहेगा.

पढ़ेंः विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: SOG ने केस डायरी पेश करने के साथ ही प्रकरण में पीछे खींचे अपने हाथ

वहीं खानपुर में फव्वारा चौराहे से पुराना बस स्टेण्ड होते हुए सारोला रोड़ पर आदम भाई की फैक्ट्री तक, अटरू तिराहे पर शहीद स्मारक से गुदरी के चौराहे तक होते हुए पुराने स्टेट बैंक तिराहे तक, होली के चौक मस्जिद से अस्पताल चौराहा होते हुए पुराने बस स्टेण्ड तक, सारोलाकलां में पुलिस थाने से लेकर अस्पताल तक मुख्य बाजार, पनवाड़ में गुलमोहर चौराहा से लेकर बिशनखेड़ी रोड़ तिराहा तक मुख्य बाजार, असनावर में असनावर थाने के पीछे की बस्ती, राता देवी मंदिर रोड़, संतरा मंडी से मानपुरा रोड़ तक, मोरारजी की घाटी से तलाई वाले हनुमान मंदिर तक, मण्डावर में बस स्टेण्ड तिराहे से एचकेजीबी बैंक तक, कोलाना में मंदिर से राजीव गांधी सेवा केन्द्र तक, उपखण्ड गंगधार के ग्राम कोलवी उर्फ मंडी राजेन्द्रपुर का सम्पूर्ण क्षेत्र, डग में ईदगाह से पानी की टंकी होते हुए डोबडा रोड से बुधवारिया दरवाजे तक, बुधवारिया दरवाजे से गणेश चौक से गंगधार दरवाजे तक, लुहारिया दरवाजे से गंगधार दरवाजे तक, पुराने बस स्टेण्ड से बुधवारिया दरवाजे तक के क्षेत्र में प्रत्येक शनिवार और रविवार को 24 घण्टे कर्फ्यू लागू रहेगा.

झालावाड़. कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में तेजी से हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार सभी उपखण्डों के चिन्हित क्षेत्रों में प्रत्येक शनिवार और रविवार को कर्फ्यू घोषित किया गया है. यह कर्फ्यू शुक्रवार की रात्रि 12 बजे से रविवार रात्रि 12 बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में निवासरत व्यक्तियों का उनके आवास से बाहर आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा.

इस आदेशानुसार झालावाड़ शहर में गढ़ गेट से मोटर गैराज चौराहे, गढ़ गेट से एसबीआई चौराहा, ईमाम सागर मस्जिद पुरानी जेल होते हुए बस स्टेण्ड चौराहा, गढ़ गेट से धोकड़े के बालाजी होते हुए मल बस्ती, मंगलपुरा चौराहे से मूर्ति चौराहा होते हुए मामा-भांजा चौराहे तक तथा खेल संकुल से न्यू ब्लॉक तक तथा झालरापाटन शहर में परकोटे के अंदर का समस्त क्षेत्र और चौपाटी वॉकिंग ट्रैक और वसुंधरा कॉलोनी के सम्पूर्ण क्षेत्र में प्रत्येक शनिवार व रविवार को कर्फ्यू रहेगा.

पढ़ेंः HC में संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी धोखाधड़ी मामले में बहस पूरी

इसी प्रकार बकानी में सीबीआई ऑफिस से मस्जिद तिराहा, मस्जिद तिराहे से सम्पूर्ण हाट चौक होते हुए झालावाड़ जाने वाली मुख्य सड़क पर बाईपास तक, हॉट चौक से एसबीआई बैंक तक, शर्मा मेडिकल से पुरानी तहसील होते हुए बड़े दरवाजे से मेन बाजार बकानी होते हुए हाट चौक तक, पीपली चौराहे से पापा जी के मैरिज हॉल (रेपला रोड़) तक, रटलाई में झालरापाटन रोड़ पारेता शोरूम से हाट चौक एरिया, एसबीआई बैंक रटलाई से हाट चौक एरिया और मस्जिद वाली गली, हाट चौक से गायत्री मंदिर तक और खेरिया रोड़, भवानीमण्डी में आबकारी चौराहे से रेलवे स्टेशन चौराहा होकर अस्पताल चौराहे से सिंधी मोहल्ला होकर, गर्ल्स स्कूल चौराहे से पुरानी सब्जी मण्डी से मेला मैदान से आबकारी चौराहे के मध्य का सम्पूर्ण क्षेत्र, पचपहाड़ में ताराचंद की दुकान से छतरी चौक होकर भैसोदा दरवाजा से सैय्यद बाबा चौराहे तक, भिलवाड़ी में बस स्टेण्ड मुख्य बाजार रूणजी चौराहा, पिपलिया में बस स्टेण्ड व भवानीमण्डी चौराहा, श्रीछत्रपुर में बस स्टेण्ड मुख्य बाजार, गणेशपुरा गरनावद में बस स्टेण्ड मैन रोड़, मिश्रोली में बस स्टेण्ड मुख्य बाजार, सिलेहगढ़ में बस स्टेण्ड चौराहा, करावन में बस स्टेण्ड मुख्य बाजार, आवर में हॉट चौक व गोरूखेड़ी रोड़ बाजार, पगारिया में बस स्टेण्ड आवर रोड़ बाजार तक के क्षेत्रों में प्रत्येक शनिवार व रविवार को कर्फ्यू रहेगा.

इसी प्रकार उपखण्ड के अकलेरा में देव दूध डेयरी से डॉ. शीला मीणा के मकान तक सर्विस रोड, आर्शीवाद लाज से बापूलाल शर्मा के मकान तक, गुप्ता जनरल स्टोर से बंसत मामा की दुकान रामद्वारा चौराहा, तकिया तक, बस स्टेण्ड से तीन बत्ती चौराहा और रामद्वारा, पुलिस चौकी से बड़ौदा बैंक चौराहा और रिलायंस पेट्रोल पम्प तक दोनों ओर, गादिया वालों की चक्की से छोटू खां जी के मकान तक नई बस्ती अकलेरा, हाट चौक अकलेरा, चुरेलिया में सम्पूर्ण बस स्टेण्ड का क्षेत्र, सरडा में सम्पूर्ण बस स्टेण्ड क्षेत्र, भालता में बस स्टेण्ड क्षेत्र, वहीं मनोहरथाना में अम्बेडक सर्किल से बस स्टेण्ड का क्षेत्र, आदर्श चौराहे से बस स्टेण्ड, बस स्टेण्ड से पुराना थाना चौक, पुराना थाना चौक से पशु चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से बस स्टेण्ड और नया थाना चौक, ग्राम जावर में बस स्टेण्ड क्षेत्र, ग्राम चन्दीपुर में बस स्टेण्ड क्षेत्र में कर्फ्यू रहेगा.

इसी प्रकार पिड़ावा क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक चौराहे से तलाई चौक तक, नयापुरा चौराहे से खण्डपुरा चौराहे तक, गोदाम नाका से माता दरवाजा चौक, रायपुर में झालावाड़-इन्दौर हाईवे रोड़ से पटवार घर सब्जी मण्डी चौराहे तक, सुनेल में बस स्टेण्ड से सार्वजनिक चिकित्सालय चौराहे तक, हेमड़ा में सीनियर सैकण्डरी विद्यालय से बस स्टेण्ड चौराहे तक कर्फ्यू रहेगा.

पढ़ेंः विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: SOG ने केस डायरी पेश करने के साथ ही प्रकरण में पीछे खींचे अपने हाथ

वहीं खानपुर में फव्वारा चौराहे से पुराना बस स्टेण्ड होते हुए सारोला रोड़ पर आदम भाई की फैक्ट्री तक, अटरू तिराहे पर शहीद स्मारक से गुदरी के चौराहे तक होते हुए पुराने स्टेट बैंक तिराहे तक, होली के चौक मस्जिद से अस्पताल चौराहा होते हुए पुराने बस स्टेण्ड तक, सारोलाकलां में पुलिस थाने से लेकर अस्पताल तक मुख्य बाजार, पनवाड़ में गुलमोहर चौराहा से लेकर बिशनखेड़ी रोड़ तिराहा तक मुख्य बाजार, असनावर में असनावर थाने के पीछे की बस्ती, राता देवी मंदिर रोड़, संतरा मंडी से मानपुरा रोड़ तक, मोरारजी की घाटी से तलाई वाले हनुमान मंदिर तक, मण्डावर में बस स्टेण्ड तिराहे से एचकेजीबी बैंक तक, कोलाना में मंदिर से राजीव गांधी सेवा केन्द्र तक, उपखण्ड गंगधार के ग्राम कोलवी उर्फ मंडी राजेन्द्रपुर का सम्पूर्ण क्षेत्र, डग में ईदगाह से पानी की टंकी होते हुए डोबडा रोड से बुधवारिया दरवाजे तक, बुधवारिया दरवाजे से गणेश चौक से गंगधार दरवाजे तक, लुहारिया दरवाजे से गंगधार दरवाजे तक, पुराने बस स्टेण्ड से बुधवारिया दरवाजे तक के क्षेत्र में प्रत्येक शनिवार और रविवार को 24 घण्टे कर्फ्यू लागू रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.