ETV Bharat / state

झालावाड़: अस्पताल और नगरपरिषद के विभिन्न क्षेत्रों से हटाया गया कर्फ्यू - rajasthan news

झालावाड़ शहर में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए कर्फ्यू लगाया गया था, जिसे अब धीरे-धीरे हटाया जा रहा है. जिला कलेक्टर ने रविवार को शहर के अस्पताल और नगर परिषद के विभिन्न क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाने की घोषणा की है. जिसके बाद क्षेत्र में लोगों की चहल-पहल भी बढ़ गई है.

झालावाड़ न्यूज, Curfew removed from Jhalawar, झालावाड़ में कर्फ्यू हटा
झालावाड़ में कर्फ्यू हटा
author img

By

Published : May 17, 2020, 9:55 PM IST

झालावाड़. शहर के अस्पताल क्षेत्र और नगरपरिषद के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगाया गया था. जिसे जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने आदेश जारी कर हटा दिया है. जिसके बाद शहर के इन इलाकों लोगों की आवाजाही बढ़ी है. हालांकि प्रशासन की और से अब भी सख्ती बरती जा रही है.

जिला कलेक्टर ने बताया कि शहर में कोरोना के संक्रमित मरीज मिलने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था. ऐसे में अब मंगलपुरा, अखाड़े की तलाई, पुराना पोस्ट ऑफिस, मेडिकल कॉलेज झालावाड़, एसआरजी हॉस्पिटल, जनाना अस्पताल, बड़ा बाजार, पुरानी जेल, इमाम सागर मस्जिद और ईदगाह, धाकड़ छात्रावास और आरटीओ ऑफिस तक के क्षेत्र में लगे कर्फ्यू को हटा दिया गया है.

ये पढ़ें: झालावाड़-बारां सीमा की चेक पोस्ट पर पुलिस की पिटाई का वीडियो वायरल

वहीं शहर के संजय कॉलोनी, फोरेस्ट ऑफिस के क्षेत्र में ही कर्फ्यू लगा हुआ है. कर्फ्यू हटने के बाद शहर के इन क्षेत्रों में लोगों की चहल-पहल भी बढ़ी है. लोग अपने जरूरी सामान को खरीदने के लिए घरों से निकलकर बाजारों में आ रहे हैं. हालांकि पुलिस के जवान अभी भी मुख्य नाकों पर मुस्तैदी के साथ खड़े हुए हैं.

ये पढ़ें: झालावाड़: सभी 348 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव, प्रशासन ने ली राहत की सांस

बता दें कि झालावाड़ में अब तक 48 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 45 लोग रिकवर हो गए हैं और स्वस्थ होकर अपने घरों पर भी लौट चुके हैं. ऐसे में प्रशासन ने आमजन को राहत देते हुए इन क्षेत्रों से कर्फ्यू को हटाने की घोषणा की है.

झालावाड़. शहर के अस्पताल क्षेत्र और नगरपरिषद के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगाया गया था. जिसे जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने आदेश जारी कर हटा दिया है. जिसके बाद शहर के इन इलाकों लोगों की आवाजाही बढ़ी है. हालांकि प्रशासन की और से अब भी सख्ती बरती जा रही है.

जिला कलेक्टर ने बताया कि शहर में कोरोना के संक्रमित मरीज मिलने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था. ऐसे में अब मंगलपुरा, अखाड़े की तलाई, पुराना पोस्ट ऑफिस, मेडिकल कॉलेज झालावाड़, एसआरजी हॉस्पिटल, जनाना अस्पताल, बड़ा बाजार, पुरानी जेल, इमाम सागर मस्जिद और ईदगाह, धाकड़ छात्रावास और आरटीओ ऑफिस तक के क्षेत्र में लगे कर्फ्यू को हटा दिया गया है.

ये पढ़ें: झालावाड़-बारां सीमा की चेक पोस्ट पर पुलिस की पिटाई का वीडियो वायरल

वहीं शहर के संजय कॉलोनी, फोरेस्ट ऑफिस के क्षेत्र में ही कर्फ्यू लगा हुआ है. कर्फ्यू हटने के बाद शहर के इन क्षेत्रों में लोगों की चहल-पहल भी बढ़ी है. लोग अपने जरूरी सामान को खरीदने के लिए घरों से निकलकर बाजारों में आ रहे हैं. हालांकि पुलिस के जवान अभी भी मुख्य नाकों पर मुस्तैदी के साथ खड़े हुए हैं.

ये पढ़ें: झालावाड़: सभी 348 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव, प्रशासन ने ली राहत की सांस

बता दें कि झालावाड़ में अब तक 48 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 45 लोग रिकवर हो गए हैं और स्वस्थ होकर अपने घरों पर भी लौट चुके हैं. ऐसे में प्रशासन ने आमजन को राहत देते हुए इन क्षेत्रों से कर्फ्यू को हटाने की घोषणा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.