झालावाड़. जिले में निजी चिकित्सालयों के कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को सहज व सुलभ उपचार उपलब्ध कराने के लिए 3 स्थानों पर कोविड-19 सेंटर की स्थापना की गई है. जिला कलेक्टर निकया गोहाएन ने बताया कि झालावाड़ व झालरापाटन शहर के उद्यानिकी व वानिकी महाविद्यालय के गेस्ट हाउस के सामने कोविड-19 सेंटर बनाया गया है, जिसकी क्षमता 30 बेड है.
इसके लिए उपखंड अधिकारी झालावाड़ मोहम्मद जुनेद को नोडल अधिकारी और ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील मीणा को सह नोडल अधिकारी बनाया गया है. वहीं अकलेरा शहर के लिए निरोगधाम हॉस्पिटल को कोविड सेंटर बनाया गया है, जिसकी क्षमता 20 बेड की है. इसके लिए उपखंड अधिकारी अकलेरा संतोष मीणा को नोडल अधिकारी व ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्येंद्र मीणा को सहनोडल अधिकारी बनाया गया है.
साथ ही भवानी मंडी शहर के लिए नगर पालिका भवानी मंडी के अंबेडकर भवन को कोविड सेंटर बनाया गया है. इसके लिए उपखंड अधिकारी भवानीमंडी राम प्रकाश मीणा को नोडल अधिकारी व ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील मीणा को नोडल अधिकारी बनाया गया है.
इन सभी कोविड सेंटर के संबंध में मिनी सचिवालय में स्थित कोविड कंट्रोल रूम में संपर्क किया जा सकता है. इन चिकित्सालय में भर्ती होने वाले मरीजों का उपचार राज्य सरकार की ओर से निर्धारित दरों पर किया जाएगा.