झालावाड़. जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन अब 9 जगहों पर होगा. इन 9 सेशन साइट्स पर कोरोना का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है. इनमें मेडिकल काॅलेज झालावाड़, सीएचसी अकलेरा, भवानीमंडी, सेटेलाइट चिकित्सालय झालरापाटन, जनाना चिकित्सालय झालावाड़, सीएचसी बकानी, सुनेल, खानपुर और डग है.
इन सेशन साइट पर हेल्थ केयर वर्कस को कोरोना वैक्सीनेशन की सूचना पोर्टल, एसएमएस और फोन के माध्यम से सूचित किया जा रहा है. रविवार को हुए कोराना टीकाकरण में कुल 449 हेल्थ केयर वर्कर्स को टीका लगाया गया. इनमें मेडिकल काॅलेज झालावाड़ में 40, सीएचसी अकलेरा में 61, भवानीमण्डी में 57, सेटेलाइट चिकित्सालय झालरापाटन में 46, जनाना चिकित्सालय झालावाड़ में 25, सीएचसी बकानी में 45, सुनेल में 59, खानपुर में 58 और डग में 58 हैल्थ केयर वर्कर्स को टीका लगाया गया.
पढ़ें- महिला डॉक्टर को कोरोना वैक्सीन लगा कर की गई कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत
टीकाकरण सत्रों में मेडिकल काॅलजे के डीन डाॅ. दीपक गुप्ता एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. साजिद खान ने भी कोरोना टीकाकरण करवाया. डीन ने मेडिकल काॅलेज की सेशन साईट पर और सीएमएचओ ने सुनेल सीएचसी सेशन साईट पर टीकाकरण करवाया.
जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की ओर से वैक्सीन लगा चुके लाभार्थियों और आमजन से अपील की गई है कि दैनिक व्यवहार में मास्क का उपयोग करें. भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें और अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर जाएं. साथ ही दो गज की दूरी बनाए रखें.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. साजिद खान ने कोरोना टीकाकरण करवाने के बाद हेल्थ केयर वर्कर्स से अपील और निवेदन किया कि वे भी अपना नम्बर आने पर टीकाकरण आवश्यक रूप से करवाएं.