झालावाड़. जिले के बकानी कस्बे में स्थित थोबड़िया गांव में देर रात श्मशान के पास स्थित एक खेत में रखी धनिए की फसल में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी है. अचानक लगे आग से पूरे गांव में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई. आग की सूचना मिलते ही गांव के लोग खेत की ओर दौड़े तथा आग बुझाने का भरसक प्रयास किया. परंतु वहां रखी सभी फसल जलकर राख हो गई.
इस दौरान गांववासी बद्रीलाल ने बताया कि गांव में श्मशान घाट के पास उसका 4 बीघा खेत है जिसमें इस वर्ष उसके द्वारा धनिए की फसल को बोया गया था. फसल काटने के पश्चात फसल को एक जगह इकट्ठा कर खेत में ही रख दिया था जिसमें आज अचानक से किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी. जिसके बाद आग नें विकराल रूप धारण कर लिया. जब ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली तो वे आग को बुझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन तब तक खेत में रखी लगभग 35 बोरी धनिया की फसल पूरी तरह से जलकर नष्ट हो चुकी थी.
उसके बाद गांव वालों ने आग लगने की सूचना नजदीकी पुलिस थाने को दी. सूचना मिलते ही पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. बकानी थाना अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि देर रात बकानी के थोबड़िया गांव मैं किसी खेत पर फसल में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची बाद में ग्रामीणों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया गया.
पढ़ें-कोटा: 28 बीघा खेत में फैली आग, लाखों का लहसुन जला
खेत के मालिक बद्रीलाल ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ खेत में रखी धनिए की फसल में आग लगाने का संदेह जताया है. उसने पुलिस को इस घटना की लिखित शिकायत भी दी जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. तो वही खेत में बेचने के लिए रखी गई धनिए की फसल पूरी तरह जलकर नष्ट होने के कारण किसान की पूरी मेहनत पर पानी फिर गया. इसके साथ ही उसे भारी आर्थिक नुकसान भी हुआ है.
बता दें कि वर्तमान धनिये की फसल की कीमत 6000 रुपए से 6500 प्रति क्विंटल है. इस आधार पर देखें तो किसान की लगभग 3500 किलो अर्थात 35 क्विंटल धनिया जलकर राख हो गई. यदि यह फसल बाजार में पहुंच जाती तो किसान को 2.10 लाख रुपए से लेकर 2.27 लाख रुपए तक की आमदनी हो सकती थी.