चित्तौड़गढ़. शनिवार को शहर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और एनएसयूआई की ओर से देश की सभी दुष्कर्म पीड़िताओं के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसमें उन्नाव, तेलंगाना सहित सभी दुष्कर्म की शिकार हुई पीड़िताओं को श्रद्धांजलि दी गई.
जानकारी के अनुसार कलक्ट्रेट चौराहे पर शनिवार देर पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. इसमें मोमबत्ती जलाने के साथ ही दो मिनट का मौन रख कर दुष्कर्म पीड़िताओं को श्रद्धांजलि दी गई.
पढ़ें: श्रीगंगानगरः आवासीय पट्टे बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का हंगामा
इस अवसर पर नवनियुक्त सभापति संदीप शर्मा, उपसभापति कैलाश पंवार, युवक कांग्रेस के अभिमन्युसिंह जाड़ावत, गजानंद शर्मा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष जितेंद्रसिंह चुंडावत, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दिग्विजयसिंह, रेणुका जाट, रेनू देवड़ा, कोमल गुर्जर सेजल बेनीवाल सहित एनएसयुआई और कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.