झालावाड़. जिले के मिनी सचिवालय में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप कांग्रेस ने हाथरस पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मौन सत्याग्रह किया. जिसमें कांग्रेस का कहना है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है. साथ ही उन्होंने कहा कि वहां पर लगातार दलितों के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं वहीं हाथरस में एक युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी जाती है और उसके 15 दिन बाद भी पुलिस के की ओर से आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.
साथ ही प्रशासन की ओर से पीड़िता का अच्छे से इलाज भी नहीं करवाया गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. वहीं जब पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाने के लिए पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस नेता पीड़िता के गांव जाने का प्रयास कर रहे थे. उस दौरान यूपी पुलिस की ओर से उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया जो कि निंदनीय है.
पढ़ें: हाथरस केस को लेकर SIT का गठन, लेकिन मुख्यमंत्री के संरक्षण में घूम रहे दोषी: अर्जुन मेघवाल
ऐसे में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में और हाथरस पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर झालावाड़ में मौन सत्याग्रह रखा गया है. बता दें कि झालावाड़ सहित पूरे राज्य में मौन सत्याग्रह कार्यक्रम हो रहे हैं.
इसी के तहत पाली में हाथरस मामले को लेकर कांग्रेस का 'मौन सत्याग्रह'...
उत्तर प्रदेश के हाथरस में बालिका के साथ हुए कथित दुष्कर्म और हत्या प्रकरण में सरकार की ओर से तथ्य छुपाने की बात को लेकर सोमवार को कांग्रेस की ओर से पाली जिला मुख्यालय पर मौन सत्याग्रह किया गया. यह सत्याग्रह पाली शहर के अंबेडकर सर्कल पर किया गया, जहां पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के नेतृत्व में जिले भर के कांग्रेसी जनप्रतिनिधि शामिल हुए.