झालावाड़. कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू का जिला कलेक्टर हरिमोहन मीना और पुलिस अधीक्षक डॉ. किरन कंग सिद्धू ने झालावाड़ और झालरापाटन शहर में घूम कर जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कन्टेन्मेन्ट जोन का जायजा भी लिया.
जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने झालावाड़ में मामा-भान्जा, अस्पताल चौराहा, निर्भय सिंह सर्किल, पुलिस लाईन, पुराना पोस्ट ऑफिस चौराहा, मंगलपुरा, गढ पैलेस, बड़ा बाजार, मोटर गैराज, सुभाष सर्किल, राजकीय खेल संकुल रोड से खण्डिया चौराहे तक जायजा लिया. इसके पश्चात झालरापाटन शहर में थाना सर्किल, बस स्टैण्ड, गिन्दौर गेट, पिपली चौराहा, बड़ा मन्दिर, सेठों का चौराहा, सूरजपोल, अकलेरा नाका का जायजा लिया और बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों के चालान काटकर समझाइश की.
पढ़ें: जालोर: जन चेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, जन चेतना रथ देगा ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी
जिला कलेक्टर ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए सरकार ने कर्फ्यू की घोषणा की है. ऐसे में कर्फ्यू की सख्ती से पालना होना जरूरी है. इसी के तहत उनकी ओर से वीकेंड कर्फ्यू का जायजा लिया गया है.
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी मुहम्मद जुनैद, पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार, इन्सीडेन्ट कमाण्डर एवं सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरीशंकर मीना, इन्सीडेन्ट कमाण्डर एवं जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन, थानाधिकारी झालावाड़ बलवीर सिंह सहित पुलिस जाप्ता मौजूद रहा.