झालावाड़. जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2020 के अंतर्गत जिले के लिए संचित बीमा कंपनी के माध्यम से प्रत्येक तहसील में फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार और कृषकों में जागरूकता लाने के लिए जिला कलेक्टर ने गुरुवार को मिनी सचिवालय से रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस मौके पर कृषि विभाग के उपनिदेशक कैलाश चंद्र मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जागरूकता रथ जिले की प्रत्येक तहसील की ग्राम पंचायतों में 31 जुलाई, 2020 तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में प्रचार-प्रसार कर किसानों को जागरूक करेंगे.
पढ़ेंः HC में कोरोना से हड़कंप, न्यायाधीश का निजी सचिव मिला पॉजिटिव
उन्होंने बताया कि बीमा कंपनी के एजेंट और कर्मचारी कोविड-19 महामारी के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग और बचाव के अन्य उपायों का ध्यान रखते हुए प्रचार-प्रसार करेंगे. जिससे किसानों को संक्रमण का खतरा ना हो.
उन्होंने बताया कि 15 जुलाई 2020 तक फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ फसल जैसे सोयाबीन, मक्का, धान की फसलों का बीमा करवा सकते हैं. फसल बीमा करवाने के फसलों में यदि कोई फसल खराब हो तो इसकी सूचना किसान बीमा कंपनी एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के टोल फ्री नंबर 1800 132 310 के प्रतिनिधि, बैंक कर्मी या कृषि विभाग के कर्मचारी को भी दे सकते हैं.
पढ़ेंः स्पेशल: वीरान हुई शिक्षा नगरी, हॉस्टल संचालकों को हो रहा भारी नुकसान
उन्होंने बताया कि 2 से 3 वर्ष तक के लिए एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संचालन हेतु नियुक्त किया गया है. ऐसे में केसीसी धारी किसान संबंधित बैंको में जाकर वास्तविक बुवाई की गई, फसलों की सूचना देने और अपना आधार कार्ड भी अपडेट करवाएं. जिससे किसानों द्वारा बुवाई की गई फसलों का बीमा हो सके. वहीं गैर ऋणी कृषक अपना बीमा प्रस्ताव 15 जुलाई 2020 तक किसी भी वाणिज्य बैंक शाखा और सीएससी के माध्यम से जमा करवा सकते हैं.