झालावाड़. जिले के अकलेरा क्षेत्र में स्थित कामखेड़ा मंदिर में काम करने वाले सफाई कर्मियों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करके अपमानित करने और नौकरी से निकालने की धमकी देने के विरोध में मिनी सचिवालय में प्रदर्शन किया है. साथ ही जिला कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है.
सफाई कर्मियों ने बताया कि कामखेड़ा बालाजी धाम पर 18 सफाई कर्मी पिछले 10 सालों से साफ-सफाई का काम कर रहे हैं. ऐसे में अब बालाजी ट्रस्ट सदस्यों के द्वारा उनसे 8 घंटे से बढ़ाकर 15 घंटे सफाई कार्य करवाया जा रहा है. साथ ही 15 घंटे काम नहीं करने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही है. इसके अलावा सफाई कर्मचारियों ने ट्रस्ट के सदस्य सुरेश खंडेलवाल, नवनीत मालपानी, मदन लाल मीणा और मूलचंद मीणा के ऊपर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित करने का भी आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 25,806 पर...अब तक 527 लोगों की मौत
सफाई कर्मचारियों का कहना है कि उनको मन्दिर में आवास सुविधा भी दी गई है, लेकिन अब उनको बिना नोटिस दिए ही ट्रस्ट के सदस्यों के द्वारा 31 जुलाई तक आवास खाली करने की धमकी दी जा रही है और गांव से बाहर निकालने का प्रयास भी किया जा रहा है. ऐसे में सफाई कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.