झालावाड़. जिले के गंगधार थाना क्षेत्र की छोटी काली सिंध नदी में डूबने से 13 वर्षीय बालक की मौत हो गई. सूचना मिलते ही गंगधार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सीएचसी चोमेला लेकर आई.
थाना अधिकारी कल्याण सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि छोटी काली सिंध नदी में गुफा शरीफ के पास एक बालक पानी में डूब गया है. जिसके बाद गंगधार पुलिस और तहसीलदार बालचन्द मीणा मौके पर पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोमहला लेकर आए. जहां डॉक्टर ने बालक को मृत घोषित किया.
पढ़ें: सीकर: दिल्ली भागा छात्र 2 महीने बाद लौटा वापस, पढ़ाई से पीछा छुड़ाने हॉस्टल छोड़ा था
मृत बालक की शिनाख्त जुबेर खान उर्फ गोलू, निवासी खिलचीपुर थाना मंदसौर, मध्य प्रदेश के रूप में हुई. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही बताया कि गोलू अपने परिवार के साथ गंगधार किसी कार्यक्रम में शरीक होने आया था. जिसके साथ दो बालक और नहाने के लिए नदी पर गए थे. जहां नहाते वक्त गोलू पानी में डूब गया.