झालावाड़. नगर परिषद के सभापति मनीष शुक्ला ने सोशल मीडिया फेसबुक पर उनकी छवि को खराब करने के आरोप में कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है. साथ ही उनके ऊपर 50 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप लगाने वालों के खिलाफ भी उन्होंने कोर्ट में इस्तगासा पेश किया है.
सभापति ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ भूमाफिया एवं आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की ओर से सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अशोभनीय पोस्ट और टिप्पणियों के माध्यम से भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाकर उनकी छवि को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में उन्होंने झालावाड़ के हीरा ठाकुर नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
पढे़ं- डॉक्टर सच्चिदानंद सिन्हा : भारत के संविधान निर्माण में बहुमूल्य योगदान
मनीष शुक्ला ने कहा कि इससे पूर्व भी मेरे साथ इसी तरीके की साजिश करते हुए मोटर मार्केट में से अतिक्रमण हटाने के मामले में मेरे ऊपर 50 हजार रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगाया था. जिसके बाद इस मामले को लेकर भी मेरे ओर से 2 व्यक्तियों के खिलाफ कोर्ट में इस्तगासा पेश किया गया है.
सभापति ने कहा कि उनके कार्यकाल में शहर में बेंचेज, मॉड्यूलेट, टॉयलेट, झूला चकरी, कचरा पात्र, डोर टू डोर कचरा संग्रहण के साथ-साथ शहर में जगह-जगह इंटरलॉकिंग रोड का निर्माण जैसे विकास कार्य किए गए हैं. लेकिन कुछ लोगों के ओर से टिप्पणियां करके मेरी छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है.