झालावाड़. जिले के गंगधार थाना क्षेत्र के गांव पुंवारखेड़ी के समीप मध्य प्रदेश के बड़ोंद से आ रही एक निजी बस ट्रैक्टर को बचाने को लेकर अचानक अनियंत्रित हो गई. जिसके चलते बस सड़क से नीचे खाई में उतर गई. इस हादसे में 9 महिलाएं व 2 पुरुष सहित 11 लोग घायल हो गए. जिन्हें चोमेला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया.
वहीं मौके पर पुलिस पहुंची तथा मामले का जायजा लिया. वहीं घायल 11 लोगों को हल्की चोटें लगी थी. सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. मौके पर पहुंचे डीएसपी बृजमोहन मीणा ने बताया कि बड़ोद मध्य प्रदेश से आ रही निजी बस ट्रैक्टर को बचाने को लेकर अचानक अनियंत्रित हो गई, जिसके चलते वह सड़क से नीचे उतर कर खाई में उतर गई. वहीं बस में सवार लोग बाल बाल बचे.
पढ़ें- कोटा : सोते हुए व्यक्ति की नृशंस हत्या, पत्थर से सिर कुचल कर उतारा मौत के घाट
बस में बैठे लोगों में से केवल 11 लोगों को हल्की चोटें आई, जिसके चलते सभी को चोमेला अस्पताल उपचार हेतु लाया गया है. वहीं बस में बैठी सवारियों का कहना है कि वह अलग-अलग गांव से बसों में बैठी थी. अचानक बस अनियंत्रित हुई और सड़क से नीचे उतर गई. बस में बैठी सवारियां हक्के बक्के रह गई. सभी ने अपनी जान मुट्ठी में कर ली. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच जारी है.