ETV Bharat / state

रोजगार सहायक ने पीएम आवास की किस्त की एवज में मांगी रिश्वत, 10000 रुपए लेते एसीबी ने किया ट्रैप

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 6:57 PM IST

झालावाड़ एसीबी टीम ने सोमवार को डग पंचायत समिति क्षेत्र में आने वाली सुनारी ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक को 10 हजार की रिश्वत राशि के साथ ट्रैप करने में सफलता हासिल की है. यह राशि रोजगार सहायक की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त जारी करने की एवज में मांगी जा रही (bribe demanded for PM Awas Yojana installment) थी.

Bribe demanded for PM Awas Yojana installment, employment assistant trapped by ACB
रोजगार सहायक ने पीएम आवास की किस्त की एवज में मांगी रिश्वत, 10000 रुपए लेते एसीबी ने किया ट्रैप

झालावाड़. एसीबी टीम ने सोमवार को रिश्वतखोर रोजगार सहायक को 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथो ट्रैप किया (employment assistant trapped by ACB) है. आरोपी रोजगार सहायक अंतिम मीणा ने परिवादी से यह राशि पीएम आवास की किस्त जारी करने की एवज में मांगी थी.

मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ एसीबी के एएसपी भवानी शंकर मीणा ने बताया कि पंचायत समिति डग क्षेत्र के एक परिवादी ने शिकायत दी थी कि ग्राम पंचायत सुनारी के रोजगार सहायक अंतिम मीणा ने प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त जारी करने की एवज में 30 हजार रुपए घूस राशि की मांग की जा रही है. परिवादी ने रोजगार सहायक को 3 हजार रुपए दे दिए हैं. जिस पर एसीबी ने परिवादी की शिकायत का सत्यापन करवाया. ​सोमवार को आरोपी को 10 हजार रुपए घूस राशि लेते रोजगार सहायक को झालावाड़ एसीबी टीम ने रंगे हाथों ट्रैप कर लिया. एसीबी की कार्रवाई अभी जारी है. वही आरोपी घूसखोर रोजगार सहायक के बैंक खातों व आवास की भी तलाशी ली जाएगी.

झालावाड़. एसीबी टीम ने सोमवार को रिश्वतखोर रोजगार सहायक को 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथो ट्रैप किया (employment assistant trapped by ACB) है. आरोपी रोजगार सहायक अंतिम मीणा ने परिवादी से यह राशि पीएम आवास की किस्त जारी करने की एवज में मांगी थी.

मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ एसीबी के एएसपी भवानी शंकर मीणा ने बताया कि पंचायत समिति डग क्षेत्र के एक परिवादी ने शिकायत दी थी कि ग्राम पंचायत सुनारी के रोजगार सहायक अंतिम मीणा ने प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त जारी करने की एवज में 30 हजार रुपए घूस राशि की मांग की जा रही है. परिवादी ने रोजगार सहायक को 3 हजार रुपए दे दिए हैं. जिस पर एसीबी ने परिवादी की शिकायत का सत्यापन करवाया. ​सोमवार को आरोपी को 10 हजार रुपए घूस राशि लेते रोजगार सहायक को झालावाड़ एसीबी टीम ने रंगे हाथों ट्रैप कर लिया. एसीबी की कार्रवाई अभी जारी है. वही आरोपी घूसखोर रोजगार सहायक के बैंक खातों व आवास की भी तलाशी ली जाएगी.

पढ़ें: बांसवाड़ा में एसीबी की कार्रवाई: परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.