डग (झालावाड़). पुलिस ने 3 दिन पहले हुई हत्या का खुलासा करते हुए हत्या के मुख्य आरोपी लक्ष्मण सिंह और दूल्हे सिंह को गिरफ्तार किया है. डग कस्बे में 7 अगस्त को डग थाना क्षेत्र के गांव चौकड़ी में एक युवक की हत्या की खबर आई थी, जिसकी पहचान झलरा का खेड़ा निवासी किशोर सिंह के रूप में हुई थी. युवक की बेरहमी से निर्मम हत्या कर दी गई थी. इसको लेकर डग पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की थी.
यह भी पढ़ें- अब 13 अगस्त को होगी भाजपा विधायक दल की बैठक, खन्ना और मुरलीधर राव भी होंगे शामिल
बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी लक्ष्मण सिंह और दूल्हे सिंह ने मृतक किशोर सिंह को तलवार और पत्थरों से बेरहमी से हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया था. डग थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव ने बताया कि 7 अगस्त को सुबह सूचना मिली थी कि चौकड़ी गांव में एक खेत के समीप एक युवक की लाश पड़ी हुई है. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त की तो वह चौकड़ी गांव के तूफान सिंह के भानेज के रूप में निकली, जो अपने मामा तूफान सिंह से मिलने आया था.
यह भी पढ़ें- जब तक जिंदा रहूंगा, अभिभावक के तौर पर रहूंगा : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
जानकारी के अनुसार युवक वापस अपने गांव जा रहा था तो लक्ष्मण सिंह के खेत पर पार्टी के लिए रुक गया. रात्रि में आपस में कहासुनी हुई, जिसको लेकर लक्ष्मण सिंह और दूल्हे सिंह ने तलवार और पत्थरों से किशोर सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी थी. इसके बाद डग पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए डग अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान डीएसपी बृजमोहन मीणा भी मौके पर पहुंचे और फरियादी के बयान लिए. इसके बाद पुलिस कार्रवाई में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.