ETV Bharat / state

झालावाड़: मेयर और पार्षदों के निलंबन के मामले में बीजेपी का प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की चेतावनी - राजस्थान सरकार

मेयर सौम्या गुर्जर (mayor soumya gurjar) और 3 पार्षदों के निलंबन के मामले में झालावाड़ में भाजपा (BJP) पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इसके बाद जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मेयर के बहाली की मांग की है.

jhalawar latest news,  rajasthan latest news
बीजेपी का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 3:44 PM IST

झालावाड़. जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर (mayor soumya gurjar) और 3 पार्षदों के निलंबन के मामले में प्रदेश व्यापी ज्ञापन प्रदर्शन कार्यक्रम की कड़ी में झालावाड़ में भी मंगलवार को भाजपा (BJP) के जिला अध्यक्ष संजय जैन ताऊ के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मिनी सचिवालय स्थित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर सौम्या गुर्जर के बहाली की मांग की.

बीजेपी का प्रदर्शन

भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि कांग्रेस सरकार (Congress government) की ओर से निर्वाचित मेयर सौम्या गुर्जर के गलत तरीके से निलंबन की कार्रवाई पूरी तरह से द्वेषता पूर्ण कार्रवाई है. ये साफ तौर पर लोकतंत्र की हत्या है और भारतीय जनता पार्टी(BJP PARTY) इस तरह के कृत्य का हमेशा से विरोध करती आई है. आगे भी विरोध करेगी.

पढ़ें: Free Vaccination की घोषणा पर बोले खाचरिवायास- प्रधानमंत्री का घमंड नीचे आ गया

संभवत देश में ये पहली बार हो रहा है. जब सरकार (Government of Rajasthan) की ओर से एक ही दिन में नोटिस देकर बिना कोई जवाब सुने नगर परिषद के मेयर और पार्षदों को निलंबित कर दिया गया हो. ऐसे में अगर जल्द ही सौम्या गुर्जर की बहाली नहीं की जाती तो भाजपा उग्र आंदोलन पर मजबूर होगी.

हाल ही में जयपुर के ग्रेटर नगर निगम (Jaipur Greater Municipal Corporation) की मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर और कमिश्नर यज्ञमित्र देव के बीच डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाली कंपनी के भुगतान को लेकर तीखी बहस हो गई थी. जिसके बाद आयुक्त ने मेयर और 3 पार्षदों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए मेयर और 3 पार्षदों को निलंबित कर दिया गया था.

झालावाड़. जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर (mayor soumya gurjar) और 3 पार्षदों के निलंबन के मामले में प्रदेश व्यापी ज्ञापन प्रदर्शन कार्यक्रम की कड़ी में झालावाड़ में भी मंगलवार को भाजपा (BJP) के जिला अध्यक्ष संजय जैन ताऊ के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मिनी सचिवालय स्थित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर सौम्या गुर्जर के बहाली की मांग की.

बीजेपी का प्रदर्शन

भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि कांग्रेस सरकार (Congress government) की ओर से निर्वाचित मेयर सौम्या गुर्जर के गलत तरीके से निलंबन की कार्रवाई पूरी तरह से द्वेषता पूर्ण कार्रवाई है. ये साफ तौर पर लोकतंत्र की हत्या है और भारतीय जनता पार्टी(BJP PARTY) इस तरह के कृत्य का हमेशा से विरोध करती आई है. आगे भी विरोध करेगी.

पढ़ें: Free Vaccination की घोषणा पर बोले खाचरिवायास- प्रधानमंत्री का घमंड नीचे आ गया

संभवत देश में ये पहली बार हो रहा है. जब सरकार (Government of Rajasthan) की ओर से एक ही दिन में नोटिस देकर बिना कोई जवाब सुने नगर परिषद के मेयर और पार्षदों को निलंबित कर दिया गया हो. ऐसे में अगर जल्द ही सौम्या गुर्जर की बहाली नहीं की जाती तो भाजपा उग्र आंदोलन पर मजबूर होगी.

हाल ही में जयपुर के ग्रेटर नगर निगम (Jaipur Greater Municipal Corporation) की मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर और कमिश्नर यज्ञमित्र देव के बीच डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाली कंपनी के भुगतान को लेकर तीखी बहस हो गई थी. जिसके बाद आयुक्त ने मेयर और 3 पार्षदों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए मेयर और 3 पार्षदों को निलंबित कर दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.