झालावाड़. पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत जिले की समस्त पंचायत समितियों के उप प्रधान पदों के चुनाव सम्पन्न हो गए. जिसमें भारतीय जनता पार्टी का दबदबा देखने को मिला.
पढ़ेंः बड़ी खबर : घनश्याम तिवाड़ी आज वापस भाजपा में होंगे शामिल, इन दो पूर्व मंत्रियों के भी आसार
जिले की 8-8 पंचायत समितियों में से 6 में प्रधान बनाने के बाद 6 पंचायत समितियों में उप प्रधान बनाने में भी बीजेपी कामयाब रही है. इनमें से पंचायत समिति पिड़ावा और पंचायत समिति झालरापाटन में बीजेपी के प्रत्याशी निर्विरोध उपप्रधान निर्वाचित हुए.
पंचायत समिति खानपुर में भाजपा की संतोष को 12 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस के गुमानी शंकर को 7 मत मिले. ऐसे में बीजेपी की संतोष 5 वोटों से जीत कर खानपुर की उपप्रधान बनी.
पढ़ेंः जेके लोन अस्पताल: वार्ड से लेकर ऑपरेशन थिएटर तक में चूहों का आतंक, संक्रमण का खतरा
पंचायत समिति अकलेरा में कांग्रेस के प्रेम नारायण को 12 मत मिले तो, वहीं भाजपा की मंजु बाई को 11 मत ही मिल पाए. ऐसे में कांग्रेस के प्रेम नारायण 1 वोट से जीत कर अकलेरा के उप प्रधान बने.
पंचायत समिति डग में कांग्रेस की सोनिका को 17 मत मिले तो, वहीं बीजेपी के रामसिंह को 8 मत मिले. ऐसे में डग में कांग्रेस की सोनिका 9 वोटों से जीत कर उपप्रधान बनी.
पंचायत समिति बकानी में भाजपा के विजयानंद को 14 मत मिले तो, वहीं कांग्रेस के अशोक को 3 मत मिले. ऐसे में बीजेपी के विजयानंद 11 वोटों से जीत कर बकानी के उप प्रधान बने.
पढ़ेंः कैट ने चर्चित आईपीएस पंकज चौधरी की बर्खास्तगी के आदेश को किया रद्द
पंचायत समिति भवानीमंडी में भाजपा के ओंकार लाल को 12 मत प्राप्त हुए तो, वहीं कांग्रेस की पूजा गुर्जर को 9 मत मिले. ऐसे में बीजेपी के ओंकार लाल 3 वोटों से जीत कर भवानीमंडी के उप प्रधान बने.
पंचायत समिति मनोहरथाना में भाजपा की जानकी बाई को 17 वोट मिले तो, वहीं कांग्रेस के राजेश कुमार को 4 मत मिले. ऐसे में भाजपा की जानकी बाई 13 वोटों से जीत कर मनोहर थाना की उप प्रधान बनी.
इसके अलावा पंचायत समिति पिड़ावा में भाजपा की भगवती कुंवर और पंचायत समिति झालरापाटन में भाजपा की उमा बाई उप प्रधान के पद पर निर्विरोध निर्वाचित रही.