झालावाड़. 2 अप्रैल 2018 को भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों पर लगाए गए मुकदमों को हटाने और दिन-ब-दिन दलितों पर बढ़ते अत्याचारों के विरोध में भीम आर्मी ने झालावाड़ के सभी उपखंड कार्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी दिया. भीम आर्मी के अनुसार मांगे नहीं मानने पर प्रदेश की राजधानी जयपुर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
भीम आर्मी का कहना है कि 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों पर मुकदमे दर्ज किए गए थे. ऐसे में सरकार प्रदर्शनकारियों पर लगे सभी मुकदमें हटाए और दलितों पर हो रहे अत्याचारों जैसे कासिमपुर कांड, अलीपुरा कांड, भरतपुर कांड, नवलगढ़ कांड इन सभी मामलों पर सरकार ठोस कदम उठाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.
पढ़ेंः झालावाड़ के अकलेरा में 70 साल से होती है रामलीला, गांव भर के लोग खूब चाव से देखते हैं
भीम आर्मी का कहना है कि इन मामलों के पीड़ित परिवारों को 1 करोड़ का मुआवजा और नौकरी देकर न्याय दिया जाना चाहिए. इस दौरान भीम आर्मी ने झालावाड़ के पगारिया क्षेत्र निवासी प्रभुलाल मेघवाल की गला काटकर हत्या करने के दोषियों को फांसी की सजा देने और पीड़ित परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा देने की मांग की. भीम आर्मी का कहना है कि ज्ञापन में दी गई मांगों पर 10 दिनों के भीतर कार्रवाई की जाए. अन्यथा जयपुर में शासन और प्रशासन के खिलाफ विशाल आंदोलन किया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी.