ETV Bharat / state

झालावाड़ में भीम आर्मी का हल्ला बोल, ये है वजह.. - भीम आर्मी ने निकाली रैली

झालावाड़ शहर में भीम आर्मी ने दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ शनिवार को रैली निकाली. साथ ही हल्ला बोलते हुए प्रदर्शन किया.

भीम आर्मी ने निकाली रैली, Bhima Army staged a rally
भीम आर्मी ने निकाली रैली
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 6:10 PM IST

झालावाड़. जिले में शनिवार को भीम आर्मी द्वारा शहर में रैली निकालते हुए दलितों और अल्पसंख्यकों के विरुद्ध बढ़ रहे अत्याचार के मामलों के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया. इस दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने मिनी सचिवालय में मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.

भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि झालावाड़ जिले में ही नहीं बल्कि प्रदेश और देश में लगातार दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ षड्यंत्र पूर्वक हमले किए जा रहे हैं और उनका शोषण किया जा रहा है. दलितों के खिलाफ उत्पीड़न को रोकने के लिए बनाए गए अनुसूचित जाति और जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 की भी पालना नहीं की जा रही है.

भीम आर्मी ने निकाली रैली

पढ़ें: जोधपुर: दलितों पर अत्याचार के विरोध में भीम आर्मी का प्रदर्शन

इसके अलावा संबंधित थानों में भी पीड़ितों की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. ऐसे में मांग है कि दलित अत्याचार के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए. जिससे बहुजन समाज के लोगों को न्याय मिल सके.

वहीं एक अन्य मामले में मिश्रौली थाना क्षेत्र में हुए हत्या की प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तारी की भी मांग की. पीड़ितों का कहना है कि मिश्रौली थाना क्षेत्र में 27 मई को आरोपी ईश्वर सिंह जगदीश नाम के व्यक्ति घर से बुलाकर लेकर गया था. जिसके बाद 1 घंटे में जगदीश की आरोपियों ने हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए थे.

पढ़ेंः नागौर: दलितों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन

इस मामले में आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी, लेकिन पुलिस ने अब तक 30 से 35 दिन बीत जाने के बावजूद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. वहीं आरोपियों के द्वारा मृतक के परिवार के ऊपर राजीनामा करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है. जिसके चलते पीड़ित परिवार गांव छोड़कर भवानी मंडी में रह रहा है. ऐसे में भीम आर्मी ने चेतावनी दी है कि हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो 10 दिन के अंदर उग्र रूप से प्रदर्शन किया जाएगा.

झालावाड़. जिले में शनिवार को भीम आर्मी द्वारा शहर में रैली निकालते हुए दलितों और अल्पसंख्यकों के विरुद्ध बढ़ रहे अत्याचार के मामलों के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया. इस दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने मिनी सचिवालय में मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.

भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि झालावाड़ जिले में ही नहीं बल्कि प्रदेश और देश में लगातार दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ षड्यंत्र पूर्वक हमले किए जा रहे हैं और उनका शोषण किया जा रहा है. दलितों के खिलाफ उत्पीड़न को रोकने के लिए बनाए गए अनुसूचित जाति और जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 की भी पालना नहीं की जा रही है.

भीम आर्मी ने निकाली रैली

पढ़ें: जोधपुर: दलितों पर अत्याचार के विरोध में भीम आर्मी का प्रदर्शन

इसके अलावा संबंधित थानों में भी पीड़ितों की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. ऐसे में मांग है कि दलित अत्याचार के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए. जिससे बहुजन समाज के लोगों को न्याय मिल सके.

वहीं एक अन्य मामले में मिश्रौली थाना क्षेत्र में हुए हत्या की प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तारी की भी मांग की. पीड़ितों का कहना है कि मिश्रौली थाना क्षेत्र में 27 मई को आरोपी ईश्वर सिंह जगदीश नाम के व्यक्ति घर से बुलाकर लेकर गया था. जिसके बाद 1 घंटे में जगदीश की आरोपियों ने हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए थे.

पढ़ेंः नागौर: दलितों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन

इस मामले में आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी, लेकिन पुलिस ने अब तक 30 से 35 दिन बीत जाने के बावजूद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. वहीं आरोपियों के द्वारा मृतक के परिवार के ऊपर राजीनामा करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है. जिसके चलते पीड़ित परिवार गांव छोड़कर भवानी मंडी में रह रहा है. ऐसे में भीम आर्मी ने चेतावनी दी है कि हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो 10 दिन के अंदर उग्र रूप से प्रदर्शन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.