झालावाड़. जिले के पिड़ावा शहर में बुधवार रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने भीम आर्मी के कार्यालय में तोड़फोड़ कर दी है. वहीं कार्यालय के बाहर लगे हुए पोस्टर बैनरों को भी फाड़कर फेंक दिया. बाद में गुरुवार सुबह जब भीम आर्मी के कार्यकर्ता कार्यालय पर पहुंचे, तो उन्होंने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने पर पिड़ावा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची व पूरे कार्यालय का मौका मुआयना किया.
मामले की जानकारी साझा करते हुए पिड़ावा थाना प्रभारी बजरंग लाल मीणा ने बताया कि गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि बुधवार रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने भीम आर्मी कार्यालय में तोड़फोड़ की है. इस दौरान बदमाशों ने कार्यालय के बाहर लगे हुए झंडे-बैनरों को भी फाड़ कर फेंक दिया. बाद में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
पढ़ें: जोधपुर एयरपोर्ट पर चंद्रशेखर को 4 घंटे तक रोके रखा गया, दिल्ली छोड़ने पुलिस को भेजना पड़ा
इधर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष हंसराज ने बताया कि कल रात को वह कार्यालय बंद करके गए थे. जिसके बाद आज सुबह जब कार्यकर्ता कार्यालय में पहुंचे, तो वहां लगे पोस्टर-बैनर फटे हुए मिले और कार्यालय के कमरे का ताला भी टूटा हुआ था. कमरे मे लगे सोफे और तस्वीरें भी बिखरी हुई पड़ी हुई थीं. जिसकी सूचना बाद में पुलिस थाने में दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि राजस्थान में कुछ दिनों पहले ही आदर्श आचार संहिता लागू हुई है. ऐसे में जिले के पिडावा कस्बे में भीम आर्मी के कार्यालय पर अज्ञात बदमाश द्वारा की गई तोड़फोड़ का मामला राजनीतिक रंग ले सकता है.