झालावाड़. प्रदेश में मतगणना को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है. अब से चंद घंटों के बाद जैसे-जैसे सूरज की तपिश बढ़ेगी प्रदेश में अगली सरकार की तस्वीर भी साफ होती जाएगी. हालांकि, परिणाम से पहले एग्जिट पोल में दोनों पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर के संकेत दिखने को मिले हैं. इसको लेकर दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व से प्रदेश नेतृत्व के नेता तक एक्टिव मोड में आ गए हैं. दोनों ही दलों के बड़े नेता प्लान के तहत जिताऊ कैंडिडेट्स के साथ मंत्रणा कर रहे हैं. वहीं, दोनों दलों में आलाकमान स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार दोनों पार्टियों से बागी और निर्दलीय प्रत्याशी दोनों दलों के लिए संजीवनी बन सकते है.
प्रदेश की 199 सीटों पर किसकी चमकेगी किस्मत : रविवार को सुबह 8 बजे से काउंटिंग का सिलसिला शुरू हो जाएगा, जिसके बाद आने वाले परिणाम प्रदेश में आगामी सरकार और 199 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इस बार के विधानसभा चुनाव में कुल 1863 उम्मीदवार अपने भाग्य को आजमा रहे हैं, लेकिन इनमें से 199 प्रत्याशी ही विधानसभा की दहलीज पर पांव रख सकेंगे.
जनता के बाद अब भगवान की शरण में नेता : गत दो महीने से दिन-रात जनता व नेताओं के चक्कर काट रहे प्रत्याशी मतगणना के एक दिन पहले भगवान के शरण में नजर आए. इस दौरान प्रत्याशियों ने भगवान से जीत का आशीर्वाद लिया तो कई ने जीतने के लिए मन्नत मांगी.
क्या बागी बनेंगे संजीवनी : प्रदेश में इस बार दोनों ही प्रमुख पार्टियों कांग्रेस और भाजपा के करीब 44 बागियों ने चुनाव लड़ा है. सियासी जानकारों की मानें तो इनमें से करीब एक दर्जन से ज्यादा बागी चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंच सकते हैं. ऐसे में मतदान के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपने बागियों को मनाने में जुट गई है.
इन सीटों पर बागी दे रहे कड़ी टक्कर : शिव विधानसभा सीट से भाजपा के बागी रविन्द्र सिंह भाटी और कांग्रेस के बागी फतेह खान के बीच कड़ा मुकाबला है. वहीं, चित्तौड़गढ़ में भाजपा के बागी चंद्रभान सिंह आक्या, डीडवाना में भाजपा के बागी यूनुस खान, शाहपुरा (भीलवाड़ा) में भाजपा के बागी कैलाश मेघवाल, सवाई माधोपुर में भाजपा की बागी आशा मीणा, झोटवाड़ा से भाजपा के बागी आशुसिंह सुरपुरा, बानसूर से भाजपा के बागी रोहिताश्व शर्मा बूंदी से भाजपा के बागी रूपेश शर्मा, डग (झालावाड़) से भाजपा के बागी रामचंद्र सुनारीवाल,
इसे भी पढ़ें - Kota, Rajasthan Assembly Election Result 2023 : हाड़ौती रहा है भाजपा का 'गढ़', क्या इस बार कांग्रेस तोड़ पाएगी मिथक?
शाहपुरा (जयपुर) से कांग्रेस के बागी आलोक बेनीवाल, नागौर से कांग्रेस के बागी हबीबुर्रहमान, बसेड़ी से कांग्रेस के बागी खिलाड़ीलाल बैरवा, लूणकरणसर से कांग्रेस के बागी वीरेन्द्र बेनीवाल, पुष्कर से कांग्रेस के बागी गोपाल बाहेती, विराट नगर से कांग्रेस के बागी रामचंद्र सराधना, झालावाड़ से कांग्रेस के बागी कैलाश मीणा कहीं न कहीं ऐसे प्रत्याशी हैं, जो की सीधे रूप से अपनी पार्टी के प्रत्याशी को टक्कर देते हुए या त्रिकोणीय संघर्ष में नजर आए. ऐसे में इस बार के विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद दोनों ही पार्टियों के लिए बागी संजीवनी साबित हो सकते हैं.