झालावाड़. भारत जोड़ो यात्रा के 89 वे दिन आज राहुल गांधी ने आधिकारिक रूप से राजस्थान में अपनी यात्रा शुरू कर दी है (Bharat Jodo Yatra in Jhalawar). यात्रा की शुरुआत में सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गोविंद डोटासरा अन्य विधायकों और आमजन के साथ राहुल गांधी के साथ रहे. इस दौरान राहुल गांधी ने आज राजस्थान के नेताओं के साथ ही महिलाओं और बच्चों के साथ कदमताल किया. इसमें कुछ मुलाकातों ने सबको अपनी ओर आकर्षित किया. इनमें से ही एक भंवर जितेन्द्र के साथ रही तो दूसरी रमेश मीणा के साथ.
राजस्थानी पगड़ी में भंवर जितेंद्र- इस पूरी यात्रा के दौरान राजस्थानी रंग में रंगे भंवर जितेन्द्र दिखे. सबसे अलग. राजस्थान के ज्यादातर नेता तो टी शर्ट पैंट या पायजामे कुर्ते में दिखाई दिए, लेकिन स्टेरिंग कमेटी के मेंबर भंवर जितेंद्र की वेशभूषा को खास बना दिया लाल पगड़ी ने. वो सुबह से ही इस यात्रा में शामिल हुए. एक रोचक तस्वीर उभरी जब दो खास शख्सियतें एक दूसरे की मोबइल में झांकती दिखीं. राहुल गांधी ने भंवर जितेंद्र से चर्चा करते समय अपना मोबाइल निकाला और उस मोबाइल से राहुल भंवर जितेंद्र को कुछ दिखाया भी. इसके बाद राहुल गांधी ने अपना मोबाइल भी भंवर जितेंद्र को थमा दिया जिसमें भंवर जितेंद्र कुछ देखते रहे. बाद में वो मोबाइल भंवर जितेंद्र ने राहुल गांधी को लौटा दिया.
रमेश मीणा से की लंबी धार्मिक चर्चा- यात्रा के दौरान पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा से राहुल गांधी ने लंबी चर्चा की. इस दौरान रमेश मीणा और राहुल गांधी में राजनीतिक चर्चा में होकर धार्मिक चर्चा हुई. जिसकी तस्दीक बाद में रमेश मीणा ने की. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी से ब्रृज वृंदावन क्षेत्र के साधु संतों को लेकर बात हुई और राहुल गांधी ने भी दो संतों के नंबर रमेश मीणा से लिए.
पढ़ें-Bharat Jodo Yatra: वसुंधरा के गढ़ से राहुल गांधी की यात्रा शुरू
ये भी पढ़ें-भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा दिन, 26/11 की चश्मदीद गवाह देविका ने की राहुल से मुलाकात
पायलट का अंदाज, डोटासरा रहे साथ- सचिन पायलट भी राहुल गांधी के साथ इस यात्रा में चर्चा करते दिखाई दिए. संभवत यह चर्चा राजनीतिक और झालावाड़ को लेकर थी क्योंकि खुद पायलट भी 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले झालावाड़ इलाके में पैदल मार्च निकाल चुके हैं. पहले दिन सुबह जब यात्रा शुरू हुई तो गोविंद डोटासरा राहुल गांधी के साथ थे इस दौरान बाकी नेता बदलते रहे, लेकिन गोविंद डोटासरा पूरे समय राहुल गांधी के साथ चलते रहे. युवाओं और कांग्रेस पदाधिकारियों को गोविंद डोटासरा ने राहुल गांधी से मिलवाया.