अकलेरा (झालावाड़). जिले के कामखेड़ा में रैदास समाज समिति की ओर से बाबा रामदेव कलश यात्रा निकाली गई. कामखेड़ा थाने के सामने बाबा रामदेव का महायज्ञ और कलश यात्रा का आयोजन किया गया. क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पर बाबा रामदेव का 8वां विशाल महायज्ञ और कलश यात्रा निकाली गई. इस कलश यात्रा में विभिन्न राज्यों के लोगों ने भाग लिया.
कलश यात्रा कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए राम मंदिर, बालाजी मंदिर, बस स्टैंड और पुराना थाना से होते हुए कामखेड़ा थाने के सामने विशाल महायज्ञ स्थल पर संपन्न हुई. इस दौरान झालावाड़ जिला अध्यक्ष और अकलेरा प्रधान कैलाश मीणा का भव्य स्वागत किया गया.
रैदास समिति की ओर से बाबा रामदेव मंदिर निर्माण के लिए जगह उपलब्ध कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है. समिति अध्यक्ष बद्रीलाल ने बताया, कि कुजरी में गणेश स्थापना होगी. बैठक में उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष रमेश राधेश्याम, सचिव प्रेमचंद सहति कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.