झालावाड़. जिले सहित पूरे प्रदेश में गोवंशों मे होने वाली लंपी वायरस ने दस्तक दे दी है. ऐसे में गोवंशों (Ayurvedic Spray for Cow) को बचाने के लिए अब जिले में काम करने वाली सामाजिक संस्था गौ पुत्र सेना के कार्यकर्ता आगे आए हैं. संस्था के कार्यकर्ता की ओर से शहर के बाजारों, सड़कों और गली मोहल्लों में लावारिस घूमने वाले गोवंश को संक्रमण से बचाने के लिए आयुर्वेदिक औषधियों का घोल बनाकर छिड़काव किया जा रहा है.
गौ पुत्र सेना के अध्यक्ष विनीत पोरवाल ने बताया कि झालावाड़ जिले में भी लंपी स्किन रोग (Lumpy skin disease in Jhalawar) के चलते गोवंशों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में उन्हें संक्रमण से बचाने के लिए फिटकरी, डिटाॅल और नीम के पत्तों को मिलाकर स्प्रे तैयार किया जा रहा है. इस स्प्रे को अलग-अलग जगहों पर गोवंशों पर छिड़क कर उन्हें संक्रमण से बचाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस वायरस से संक्रमित पशुओं के शरीर पर बड़े-बड़े फोड़े फुंसी होते हैं. जब ये फूटते हैं तो इससे संक्रमण दूसरे पशुओं में भी फैल जाता है.
गौरतलब है कि झालावाड़ जिले के पिडावा क्षेत्र में भी कुछ गोवंश लंपी रोग से संक्रमित हुए तो (Ayurvedic Spray to prevent Lumpy) वहीं जिले के दूसरे इलाकों में भी इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. इसी को देखते हुए इस संस्था के युवाओं ने गोवंशों को बचाने की मुहिम चलाई है. गौ पुत्र सेना के कार्यकर्ता रोज शहर से गुजरने वाले एनएच 52 सहित शहर के अंदरूनी इलाकों में भी पहुंचकर गोवंशों को संक्रमण से बचाने के लिए फिटकरी डिटाॅल और नीम के पत्ते मिलाकर स्प्रे तैयार कर रहे हैं और गोवंशों पर स्प्रे कर रहे.