झालावाड़. जिले में शनिवार को कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार तस्करी करने वाली गैंग का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने 4 हथियार तस्करों को भी गिरफ्तार (Arms smugglers arrested in Jhalawar) किया. जिनके पास से 4 पिस्टल, 3 खाली मैग्जीन समेत 3 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले भर में अवैध हथियारों की धरपकड़ के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत कोतवाली थाना पुलिस को गागरोन रोड पर दो अवैध हथियार तस्करों के होने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ लिया. उनकी तलाशी में उनके पास से 4 अवैध पिस्टल, 3 खाली मैग्जीन समेत 3 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए. इस पर पुलिस ने दोनों हथियार तस्कर चंचल उर्फ चिंटू और आकाश उर्फ मिंटू को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार हथियार तस्करों से जब पुलिस ने पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि वे राड़ी के बालाजी रोड पर रहने वाले दो अन्य अवैध हथियार सप्लायर सोहेल और आरिफ से ये हथियार लेकर आए थे. इस पर पुलिस ने उन दोनों अवैध हथियार सप्लायर्स को भी उनके घर से धर दबोचा. फिलहाल पुलिस इस पूरी गैंग के नेटवर्क को खंगालने में लगी है.