ETV Bharat / state

झालावाड़: पंचायत समिति स्तर पर भी प्रारंभ हुई मोक्ष वाहिनी की सुविधा, ऐसे कर सकते हैं सम्पर्क

झालावाड़ के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड- 19 जनित मृत्यु के प्रकरणों में पार्थिव देह के निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार के लिए मोक्षधाम तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर एक-एक मोक्ष वाहिनी की व्यवस्था की गई है.

झालावाड़ में एम्बुलेंस  Ambulance in Jhalawar  Ambulance to reach Mokshadham  मोक्षधाम पहुंचने के लिए एंबुलेंस  झालावाड़ में कोरोना  Corona in Jhalawar  राजस्थान न्यूज  rajasthan news
मोक्षधाम पहुंचने के लिए एंबुलेंस
author img

By

Published : May 14, 2021, 8:04 PM IST

झालावाड़. कोविड-19 जनित मृत्यु के प्रकरणों में पार्थिव देह के निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार के संबंध में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी ने समस्त पंचायत समिति के विकास अधिकारियों को पंचायत समिति मुख्यालय पर कन्ट्रोल रूम स्थापित कर कन्ट्रोल रूम प्रभारी के मोबाइल नम्बर का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं.

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि विगत दिवस पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल के नवलपुरा रंजा चौक निवासी महिला के पार्थिव देह का अंतिम संस्कार राज्य सरकार की ओर से जारी प्रोटोकॉल अनुसार सम्मानपूर्वक नहीं किया गया, इसकी पुनरावृत्ति न हो इसके लिए प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी द्वारा एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा तथा एक मोक्ष वाहिनी की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि ऐसे प्रकरणों में अन्तिम संस्कार पर होने वाला समस्त व्यय एवं एम्बुलेंस पर होने वाला व्यय संबंधित स्थानीय निकाय अथवा पंचायत समिति द्वारा वहन किया जाएगा.

पढ़ें- eid ul fitr 2021 : ऐसे बनती हैं सबकी पसंदीदा ईद की सेवइयां...

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 जनित मृत्यु के प्रकरणों में पार्थिव देह के निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार के लिए मोक्षधाम तक पहुंचाने हेतु प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर एक-एक मोक्ष वाहिनी की व्यवस्था की गई है.

इसके लिए पंचायत समिति अकलेरा में मोक्ष वाहिनी संख्या आरजे 17 यूए 5822 ड्राईवर भागीरथ/देवीलाल मोबाइल 8615162023, भवानीमण्डी में आरजे 17 पीए 1330 ड्राइवर सुजीत कुमार मोबाइल 9829154747, झालरापाटन में आरजे 28 पीए 1039 ड्राइवर विनोद सुमन मोबाइल 9887730765 व अंकित सुमन मोबाइल 8290258290, डग में आरजे 17 आरबी 4425 ड्राइवर किशोर मोबाइल 9116993208.

पिड़ावा में आरजे 17 जीए 7995 ड्राईवर विजय झावा मोबाइल 9602184848, मनोहरथाना में आरजे 17 यूए 5650 ड्राइवर पवन कुमार मोबाइल 9602991805, बकानी में आरजे 08 यूसी 3992 ड्राइवर हेमन्त नामदेव मोबाइल 9680507952 तथा पंचायत समिति खानपुर में आरजे 33 यूए 0603 मनीष सोनी मोबाइल 9929150566 से सम्पर्क किया जा सकता है.

झालावाड़. कोविड-19 जनित मृत्यु के प्रकरणों में पार्थिव देह के निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार के संबंध में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी ने समस्त पंचायत समिति के विकास अधिकारियों को पंचायत समिति मुख्यालय पर कन्ट्रोल रूम स्थापित कर कन्ट्रोल रूम प्रभारी के मोबाइल नम्बर का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं.

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि विगत दिवस पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल के नवलपुरा रंजा चौक निवासी महिला के पार्थिव देह का अंतिम संस्कार राज्य सरकार की ओर से जारी प्रोटोकॉल अनुसार सम्मानपूर्वक नहीं किया गया, इसकी पुनरावृत्ति न हो इसके लिए प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी द्वारा एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा तथा एक मोक्ष वाहिनी की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि ऐसे प्रकरणों में अन्तिम संस्कार पर होने वाला समस्त व्यय एवं एम्बुलेंस पर होने वाला व्यय संबंधित स्थानीय निकाय अथवा पंचायत समिति द्वारा वहन किया जाएगा.

पढ़ें- eid ul fitr 2021 : ऐसे बनती हैं सबकी पसंदीदा ईद की सेवइयां...

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 जनित मृत्यु के प्रकरणों में पार्थिव देह के निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार के लिए मोक्षधाम तक पहुंचाने हेतु प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर एक-एक मोक्ष वाहिनी की व्यवस्था की गई है.

इसके लिए पंचायत समिति अकलेरा में मोक्ष वाहिनी संख्या आरजे 17 यूए 5822 ड्राईवर भागीरथ/देवीलाल मोबाइल 8615162023, भवानीमण्डी में आरजे 17 पीए 1330 ड्राइवर सुजीत कुमार मोबाइल 9829154747, झालरापाटन में आरजे 28 पीए 1039 ड्राइवर विनोद सुमन मोबाइल 9887730765 व अंकित सुमन मोबाइल 8290258290, डग में आरजे 17 आरबी 4425 ड्राइवर किशोर मोबाइल 9116993208.

पिड़ावा में आरजे 17 जीए 7995 ड्राईवर विजय झावा मोबाइल 9602184848, मनोहरथाना में आरजे 17 यूए 5650 ड्राइवर पवन कुमार मोबाइल 9602991805, बकानी में आरजे 08 यूसी 3992 ड्राइवर हेमन्त नामदेव मोबाइल 9680507952 तथा पंचायत समिति खानपुर में आरजे 33 यूए 0603 मनीष सोनी मोबाइल 9929150566 से सम्पर्क किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.