झालावाड़. जिला पुलिस ने फेक करेंसी के मामले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 46 हजार 200 रुपए के जाली नोट बरामद किए हैं. जिनमें 500 रुपए के 77 नोट, 200 रुपए के 20 नोट और 100 रुपए के 37 जाली नोट (fake note seized in Jhalawar) हैं. साथ ही चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर कलर प्रिंटर के जरिए भारतीय जाली मुद्रा बनाना सीखा था.
झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि भवानी मंडी थाना क्षेत्र में कुछ समय से जाली मुद्रा के प्रचलन की विश्वस्त सूचना प्राप्त हो रही थी. इस पर जिला स्पेशल टीम को टास्क दिया गया था. ऐसे में जिला स्पेशल टीम ने भवानी मंडी के आनंद विहार कॉलोनी के एक मकान पर दबिश दी. इस दौरान चार व्यक्तियों को राउंडअप किया गया. इनकी तलाशी पर 500 रुपए के 77 नोट, 200 रुपए के 20 नोट और 100 रुपए के 37 जाली नोट बरामद हुए. जिनकी कुल कीमत 46200 रुपए है. इस दौरान उनके पास से 34 हजार रुपए असली मुद्रा भी जब्त की गई. पुलिस ने इस मामले में नरेंद्र कुमार, संदीप कुमार, शमी सिंह और सौरव कुम्हार को गिरफ्तार किया है. संदीप पंजाब पुलिस का मोस्ट वांटेड है. वह भवानी मंडी में फर्जी आधार कार्ड बना कर रहा था.