झालावाड़. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने खानपुर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी ने जयपुर डिस्कॉम के खानपुर कार्यालय में कार्यरत लाइनमैन को 7 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी लाइनमैन परिवादी से जबरदस्ती वीसीआर भरने की धमकी देकर 7 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा था.
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानीशंकर मीणा ने बताया कि उनके कार्यालय में 17 जुलाई को डूंडी गांव निवासी रामपाल मेहता ने परिवाद पेश किया था. जिसमें उसने बताया था कि खानपुर के विद्युत विभाग के कार्यालय में कार्यरत लाइनमैन महावीर नागर जबरदस्ती वीसीआर भरने की धमकी देकर रिश्वत की मांग कर रहा है.
पढ़ें- सोलर प्लांट लगाने के नाम पर 2.50 करोड़ की धोखाधड़ी, पुलिस ने शुरू की जांच
मीणा ने बताया कि आरोपी परिवादी को धमकी देकर 10 हजार रुपये रिश्वत में लेने की मांग कर रहा था. ऐसे में 7 हजार रुपये देने की बात पर आरोपी सहमत हो गया. जिसके बाद एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन किया. ऐसे में एसीबी की टीम सोमवार को खानपुर से डूंडी मार्ग पर पहुंची. जहां पर ट्रैप टीम को आता देख आरोपी ने पैसे निकालकर रास्ते पर फेंक दिए. जिसके बाद एसीबी ने स्वतंत्र गवाह के माध्यम रिश्वत की राशि बरामद करवाई.