झालावाड़. एसीबी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पिड़ावा पंचायत समिति की मगिसपुर ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी को 15,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार (BDO arrested for taking bribe) किया है.
जानकारी के मुताबिक परिवादी बबलू प्रजापत ने 8 फ़रवरी को झालावाड़ एसीबी में परिवाद दर्ज कराया था. जिसमें बताया था कि मगिसपुर ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी की ओर से सचिव जगदीश पाटीदार के मार्फत मकान का पट्टा देने की एवज में 20,000 रिश्वत की मांग की जा रही थी.
ऐसे में 15,000 रुपए पर सौदा तय हुआ. इस पर मंगलवार को आरोपी ग्राम विकास अधिकारी अजीज मोहम्मद अपने क्वार्टर पर 15,000 की रिश्वत ले रहा था. इसी दौरान (ACB Action in Jhalawar) एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.