झालावाड़. जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पीजी कॉलेज के सामने स्कूल व्याख्याता भर्ती की तिथि व पद बढ़ाने सहित अनेक मांगो को लेकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा का पुतला जलाया. प्रदर्शन के बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. एबीवीपी का कहना है कि स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 को स्थगित किया जाए या फिर परीक्षा तिथि को बढ़ाया जाए, ताकि 1.50 लाख नए अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने का मौका मिल सके. साथ ही साथ स्कूल व्याख्याता भर्ती में पदों को भी बढ़ाया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें- अजमेर: मौसम में हुए बदलाव के बाद सर्दी ने दिखाए अपने रंग
एबीवीपी ने मांग की है कि राजस्थान सरकार की भर्तियों में अन्य राज्य के लोगों का कोटा 5% तक ही निर्धारित किया जाए, ताकि स्थानीय युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौका मिल सके. इसके अलावा आरपीएससी के द्वारा वर्ष के शुरुआत में परीक्षाओं का कैलेंडर भी निकाला जाए. अभ्यर्थियों को परीक्षाओं की व्यवस्थित तैयारी करने का अवसर मिलना चाहिए. इसके साथ ही RAS-2018 की मुख्य परीक्षा का परिणाम भी जल्द ही जारी किया जाए.