ETV Bharat / state

Stabbing in Jhalawar : कार सवार बदमाशों ने एक युवक पर की सरेआम चाकूबाजी, घायल अस्पताल में भर्ती, केस दर्ज - stabbing in Jhalawar news update

झालावाड़ जिले के बड़ा बाजार में आज एक युवक पर पांच लोगों ने चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद घायल युवक किसी तरह मौके से भागकर अस्पताल पहुंचा. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे थानाप्रभारी ने कहा कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस की जगह जगह दबिश दी जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 28, 2023, 11:43 AM IST

झालावाड़. कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार क्षेत्र में आज गुरुवार सुबह चाकूबाजी की घटना सामने आई है. ताजा मामला शहर के बड़ा बाजार में घटित हुआ है. जहां आज तड़के बारावफात के मौके पर शरबत तैयार करने के बाद दूध के खाली कैरेट देने पहुंचे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कुछ अज्ञात बदमाशों ने चाकूबाजी कर घायल कर दिया. चाकूबाजी के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. बाद में मौके से भागकर किसी तरह युवक ने अपनी जान बचाई. फिलहाल घायल युवक जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इस मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी भूरी सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह बारावफात के मौके पर दूध का डिलीवरी करने आए फैजल खान को पांच युवकों ने चाकूबाजी कर घायल कर दिया है. घायल युवक फैजल खान पील खाना तबेला रोड़ का निवासी है. चाकूबाजी के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. फिलहाल घायल युवक का झालावाड़ के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. इसके साथ ही थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाशों की तलाश में पुलिस की कई टीमें गठित की गई है जो बदमाशों की धरपकड़ के लिए जगह जगह दबिश दे रही है. उन्होंने आश्वस्त किया कि आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके लिए शहर में लगे सीसीटीवी फुटेजों को भी खंगाला जा रहा है. वहीं युवक ने किसी से अनबन होने से भी इनकार किया है. पुलिस ने पांचों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.

पढ़ें Stab to Death : सरेआम चाकुओं से गोद गोदकर एक युवक की हत्या, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

वहीं जिला अस्पताल में भर्ती फैजल खान ने बताया कि गुरुवार को बारावफात के मौके पर आज तड़के वह दूध का कैरेट देने के लिए मामा भांजा इलाके से बड़ा बाजार अपनी कार लेकर पहुचा था. उसी दौरान पीछे से आ रही एक कार में पांच अज्ञात बदमाश आए. उन्होंने उसकी कनपटी पर पहले पिस्टल रखी. फिर सभी बदमाश उसे गोली मारने के लिए आपस में झगड़ने लगे. उसी दौरान उन्होंने किसी तरह वहां से भागने की कोशिश की तभी एक बदमाश ने पिस्टल से उसके सिर पर वार कर दिया. बाद में बदमाशों ने उसपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा और फिर बदमाश मौके से फरार हो गए. घायल फैजल ने बताया कि कार में सवार होकर आए बदमाशों को उन्होंने पहले कभी नहीं देखा है ना ही उसकी किसी से रंजिश है. बता दें कि गुरुवार को शहर में बारावफात व अनंत चतुर्दशी का त्यौहार बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाया जा रहा है. ऐसे में गुरुवार तड़के हुई चाकूबाजी की यह घटना कहीं ना कहीं पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है.

पढ़ें हाइवे के किनारे मिला युवक का शव, धारदार हथियार से कई वार के निशान, 16 घंटे पहले घर से निकला था

झालावाड़. कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार क्षेत्र में आज गुरुवार सुबह चाकूबाजी की घटना सामने आई है. ताजा मामला शहर के बड़ा बाजार में घटित हुआ है. जहां आज तड़के बारावफात के मौके पर शरबत तैयार करने के बाद दूध के खाली कैरेट देने पहुंचे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कुछ अज्ञात बदमाशों ने चाकूबाजी कर घायल कर दिया. चाकूबाजी के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. बाद में मौके से भागकर किसी तरह युवक ने अपनी जान बचाई. फिलहाल घायल युवक जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इस मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी भूरी सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह बारावफात के मौके पर दूध का डिलीवरी करने आए फैजल खान को पांच युवकों ने चाकूबाजी कर घायल कर दिया है. घायल युवक फैजल खान पील खाना तबेला रोड़ का निवासी है. चाकूबाजी के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. फिलहाल घायल युवक का झालावाड़ के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. इसके साथ ही थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाशों की तलाश में पुलिस की कई टीमें गठित की गई है जो बदमाशों की धरपकड़ के लिए जगह जगह दबिश दे रही है. उन्होंने आश्वस्त किया कि आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके लिए शहर में लगे सीसीटीवी फुटेजों को भी खंगाला जा रहा है. वहीं युवक ने किसी से अनबन होने से भी इनकार किया है. पुलिस ने पांचों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.

पढ़ें Stab to Death : सरेआम चाकुओं से गोद गोदकर एक युवक की हत्या, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

वहीं जिला अस्पताल में भर्ती फैजल खान ने बताया कि गुरुवार को बारावफात के मौके पर आज तड़के वह दूध का कैरेट देने के लिए मामा भांजा इलाके से बड़ा बाजार अपनी कार लेकर पहुचा था. उसी दौरान पीछे से आ रही एक कार में पांच अज्ञात बदमाश आए. उन्होंने उसकी कनपटी पर पहले पिस्टल रखी. फिर सभी बदमाश उसे गोली मारने के लिए आपस में झगड़ने लगे. उसी दौरान उन्होंने किसी तरह वहां से भागने की कोशिश की तभी एक बदमाश ने पिस्टल से उसके सिर पर वार कर दिया. बाद में बदमाशों ने उसपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा और फिर बदमाश मौके से फरार हो गए. घायल फैजल ने बताया कि कार में सवार होकर आए बदमाशों को उन्होंने पहले कभी नहीं देखा है ना ही उसकी किसी से रंजिश है. बता दें कि गुरुवार को शहर में बारावफात व अनंत चतुर्दशी का त्यौहार बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाया जा रहा है. ऐसे में गुरुवार तड़के हुई चाकूबाजी की यह घटना कहीं ना कहीं पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है.

पढ़ें हाइवे के किनारे मिला युवक का शव, धारदार हथियार से कई वार के निशान, 16 घंटे पहले घर से निकला था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.