ETV Bharat / state

झालावाड़ः अकलेरा में तेज गति से आ रहा ट्रक पलटा, एक की मौत, तीन घायल - झालावाड़ में ट्रक पलटा

झालावाड़ के अकलेरा में तेज गति से आ रहा ट्रक पलट गया. जिससे वहां खड़े चार लोग ट्रक की चपेट में आ गए. बताया जा रहा है कि ट्रक के पलटने से एक 14 साल के युवक की मौत हो गई, वहीं तीन अन्य घायल हो गए हैं. जिनका उपचार जारी है.

झालावाड़ में सड़क हादसा, Road accident in Jhalawar, ट्रक पलटने से एक व्यक्ति की मौत, One person died due to tractor overturning
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 1:05 AM IST

Updated : Nov 24, 2019, 2:38 PM IST

अकलेरा (झालावाड़). जिले के पिपलिया गांव के समीप नेवज नदी के किनारे पुलिया पर तेज गति से आ रहा ट्रक पलट गया. जिससे वहां खड़े 4 लोग ट्रक की चपेट में आ गए. हादसे में 14 साल के बृजेश कुमार की मौके पर मौत हो गई. वहीं, शहनाज पुत्री सलीम खान, विनोद कुमार पिता कल्याण और फारुख पिता सलीम खान घायल हो गए. घायलों का उपचार अकलेरा चिकित्सालय में चल रहा है.

तेज गति से आ रहे ट्रक के पलटने से एक की मौत, तीन घायल

बताया जा रहा है कि ट्रक शादी समारोह में इस्तेमाल होने वाले टेंट का सामान लेकर तेज गति से जा रहा था. तभी अकलेरा मनोहर थाना सड़क मार्ग के पिपलिया गांव नेवज नदी के किनारे मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें तीन लोग घायल हो गए और एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

पढ़ेंः झालावाड़: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा, 20 हजार जुर्माना

वहीं, मृतक बृजेश के शव को अकलेरा चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया गया. साथ ही घायलों का उपचार अकलेरा चिकित्सालय में जारी है. घाटोली थाना एएसआई भंवर सिंह ने बताया कि रात का समय होने के कारण ट्रक तेज गति से आ रहा था. समय पर ब्रेक नहीं लगने के कारण ट्रक पलट गया और इसमें चालक की लापरवाही बताई जा रही है. मामले को दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है.

अकलेरा (झालावाड़). जिले के पिपलिया गांव के समीप नेवज नदी के किनारे पुलिया पर तेज गति से आ रहा ट्रक पलट गया. जिससे वहां खड़े 4 लोग ट्रक की चपेट में आ गए. हादसे में 14 साल के बृजेश कुमार की मौके पर मौत हो गई. वहीं, शहनाज पुत्री सलीम खान, विनोद कुमार पिता कल्याण और फारुख पिता सलीम खान घायल हो गए. घायलों का उपचार अकलेरा चिकित्सालय में चल रहा है.

तेज गति से आ रहे ट्रक के पलटने से एक की मौत, तीन घायल

बताया जा रहा है कि ट्रक शादी समारोह में इस्तेमाल होने वाले टेंट का सामान लेकर तेज गति से जा रहा था. तभी अकलेरा मनोहर थाना सड़क मार्ग के पिपलिया गांव नेवज नदी के किनारे मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें तीन लोग घायल हो गए और एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

पढ़ेंः झालावाड़: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा, 20 हजार जुर्माना

वहीं, मृतक बृजेश के शव को अकलेरा चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया गया. साथ ही घायलों का उपचार अकलेरा चिकित्सालय में जारी है. घाटोली थाना एएसआई भंवर सिंह ने बताया कि रात का समय होने के कारण ट्रक तेज गति से आ रहा था. समय पर ब्रेक नहीं लगने के कारण ट्रक पलट गया और इसमें चालक की लापरवाही बताई जा रही है. मामले को दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है.

Intro:तेज गति से पलटा ट्रैक्टर तीन घायल एक ही घटनास्थल पर मृत्यु

अकलेरा झालावाड़ हेमराज शर्मा



अकलेरा झालावाड़ जिले के पिपलिया गांव के समीप नेवज नदी किनारे पुलिया पर तेज गति से शादी समारोह टेंट का सामान लेकर ट्रैक्टर तेज गति से जा रहा था पलटने पर घटनास्थल पर बृजेश कुमार पिता लक्ष्मीनारायण 14 वर्षीय बारां जिले के हरनावदा गांव निवासी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जिसका शव अकलेरा चिकित्सालय में मोर्चरी में रखवाया गया। शहनाज पुत्री सलीम खान खेरखेड़ी भोजपुर थाना मध्यप्रदेश निवासी फारुख सलीम खान 17 वर्षीय खेरखेड़ी निवासी भोजपुर थाना मध्य प्रदेश विनोद कुमार पिता कल्याण थाना क्षेत्र हरनावदा निवासी 11 वर्षीय तीनों घायलों का अकलेरा चिकित्सालय में उपचार चल रहा है घाटोली थाना क्षेत्र का है मामला घाटोली थाना एएसआई भंवर सिंह ने बताया कि घायलों का उपचार अकलेरा चिकित्सालय में चल रहा है बताया गया है कि जानकारी के अनुसार अकलेरा मनोहर थाना सड़क मार्ग के पिपलिया गांव नेवज नदी किनारे घूम पर ट्रैक्टर तेज गति से होने के कारण ट्रैक्टर पलट गया जिसमें सूचना के आधार पर तीन घायल तथा एक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई मामले की जांच की जा रहीBody:मृतक बृजेश पिता लक्ष्मीनारायण उम्र 14 साल बारां जिले के हरनावदा थाना निवासी है । गंभीर घायलों का उपचार अकलेरा अस्पताल में चल रहा है शहनाज पिता सलीम खान खेरखेड़ी भोजपुर पुलिस थाना मध्यप्रदेश विनोद कुमार पिता कल्याण बारा जिले के हरनावदा थाना निवासी फारुख पिता सलीम खेरखेड़ी भोजपुर थाना मध्यप्रदेश के बताए गए घाटोली पुलिस थाने के एएसआई भंवर सिंह में बताया कि मृतक बृजेश का शव अकलेरा चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया गया है। घाटोली थाना एएसआई और सिंह ने बताया कि शाम का रात्रि का समय होने कारण तेज गति से ट्रैक्टर आ रहा था ब्रेक नहीं लगने के कारण ट्रैक्टर पलट गया चालक की लापरवाही बताई जा रही हैConclusion:मृतक बृजेश पिता लक्ष्मीनारायण उम्र 14 साल बारां जिले के हरनावदा थाना निवासी है । गंभीर घायलों का उपचार अकलेरा अस्पताल में चल रहा है शहनाज पिता सलीम खान खेरखेड़ी भोजपुर पुलिस थाना मध्यप्रदेश विनोद कुमार पिता कल्याण बारा जिले के हरनावदा थाना निवासी फारुख पिता सलीम खेरखेड़ी भोजपुर थाना मध्यप्रदेश के बताए गए घाटोली पुलिस थाने के एएसआई भंवर सिंह में बताया कि मृतक बृजेश का शव अकलेरा चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया गया है। घाटोली थाना एएसआई और सिंह ने बताया कि शाम का रात्रि का समय होने कारण तेज गति से ट्रैक्टर आ रहा था ब्रेक नहीं लगने के कारण ट्रैक्टर पलट गया चालक की लापरवाही बताई जा रही है
Last Updated : Nov 24, 2019, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.