ETV Bharat / state

झालावाड़ के अकलेरा तक पहुंचा Corona, जिले में कुल संख्या हुई 51 - झालावाड़ में कोरोना के केस

झालावाड़ के अकलेरा क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 51 पर पहुंच गई है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी हैं.

corona case in jhalawar
अकलेरा क्षेत्र में मिला कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : May 20, 2020, 7:51 AM IST

झालावाड़. देश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. देश के मुख्य शहरों और कस्बों के बाद अब कोरोना वायरस के संक्रमण ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. जिले के खानपुर और भवानी मंडी क्षेत्र के बाद अब अकलेरा क्षेत्र में भी कोरोना के संक्रमण ने दस्तक दे दी है. मंगलवार को हुई जांच में अकलेरा क्षेत्र का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद यहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 51 पर पहुंच गई है.

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि, मंगलवार को तीन चरणों में सैंपल की जांच की गई. इसमें पहले चरण में 211 लोगों की जांच हुई, दूसरे चरण में 32 और तीसरे चरण में 15 लोगों के सैंपल की जांच हुई. जिसमें अकलेरा के रहने वाले एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जैसे ही व्यक्ति के पॉजिटिव होने की खबर मिली तो, उसके संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल ले लिए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है. वहीं, पॉजिटिव आए व्यक्ति के आसपास के इलाके में पाबंदियां बढ़ा दी गईं हैं.

पढ़ेंः बस पॉलिटिक्स पर बोले पायलट- नुक्ता चीनी करना बंद करे UP सरकार, सारी बसें बॉर्डर पर खड़ी हैं...Media जाकर चेक कर ले

बता दें कि, जिले में अब तक कुल 51 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 47 लोग रिकवर हो गए हैं और स्वस्थ होकर अपने घरों पर भी लौट गए हैं. वहीं, अब तक सिर्फ जिले के मुख्य शहरों और कस्बों से ही कोरोना के पॉजिटिव मिल रहे थे. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना संक्रमितों के मामलों ने प्रशासन और जिले वासियों के लिए चिंताएं बढ़ा दी हैं.

झालावाड़. देश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. देश के मुख्य शहरों और कस्बों के बाद अब कोरोना वायरस के संक्रमण ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. जिले के खानपुर और भवानी मंडी क्षेत्र के बाद अब अकलेरा क्षेत्र में भी कोरोना के संक्रमण ने दस्तक दे दी है. मंगलवार को हुई जांच में अकलेरा क्षेत्र का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद यहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 51 पर पहुंच गई है.

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि, मंगलवार को तीन चरणों में सैंपल की जांच की गई. इसमें पहले चरण में 211 लोगों की जांच हुई, दूसरे चरण में 32 और तीसरे चरण में 15 लोगों के सैंपल की जांच हुई. जिसमें अकलेरा के रहने वाले एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जैसे ही व्यक्ति के पॉजिटिव होने की खबर मिली तो, उसके संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल ले लिए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है. वहीं, पॉजिटिव आए व्यक्ति के आसपास के इलाके में पाबंदियां बढ़ा दी गईं हैं.

पढ़ेंः बस पॉलिटिक्स पर बोले पायलट- नुक्ता चीनी करना बंद करे UP सरकार, सारी बसें बॉर्डर पर खड़ी हैं...Media जाकर चेक कर ले

बता दें कि, जिले में अब तक कुल 51 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 47 लोग रिकवर हो गए हैं और स्वस्थ होकर अपने घरों पर भी लौट गए हैं. वहीं, अब तक सिर्फ जिले के मुख्य शहरों और कस्बों से ही कोरोना के पॉजिटिव मिल रहे थे. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना संक्रमितों के मामलों ने प्रशासन और जिले वासियों के लिए चिंताएं बढ़ा दी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.