झालावाड़. देश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. देश के मुख्य शहरों और कस्बों के बाद अब कोरोना वायरस के संक्रमण ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. जिले के खानपुर और भवानी मंडी क्षेत्र के बाद अब अकलेरा क्षेत्र में भी कोरोना के संक्रमण ने दस्तक दे दी है. मंगलवार को हुई जांच में अकलेरा क्षेत्र का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद यहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 51 पर पहुंच गई है.
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि, मंगलवार को तीन चरणों में सैंपल की जांच की गई. इसमें पहले चरण में 211 लोगों की जांच हुई, दूसरे चरण में 32 और तीसरे चरण में 15 लोगों के सैंपल की जांच हुई. जिसमें अकलेरा के रहने वाले एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जैसे ही व्यक्ति के पॉजिटिव होने की खबर मिली तो, उसके संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल ले लिए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है. वहीं, पॉजिटिव आए व्यक्ति के आसपास के इलाके में पाबंदियां बढ़ा दी गईं हैं.
बता दें कि, जिले में अब तक कुल 51 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 47 लोग रिकवर हो गए हैं और स्वस्थ होकर अपने घरों पर भी लौट गए हैं. वहीं, अब तक सिर्फ जिले के मुख्य शहरों और कस्बों से ही कोरोना के पॉजिटिव मिल रहे थे. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना संक्रमितों के मामलों ने प्रशासन और जिले वासियों के लिए चिंताएं बढ़ा दी हैं.