अकलेरा (झालावाड़). जिले के अकलेरा क्षेत्र में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय उप सेवा केन्द्र अकलेरा में शिवरात्रि के उपलक्ष्य में 84वां त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस मौके पर आध्यात्मिक कार्यक्रम में खानपुर से बीके तपस्यवनी बहिन ने कहा कि संसार की समस्त आत्माओं के परमपिता शिव है. वह स्वयं-भू, अजन्मा और निराकार है. महादेव हमारे समस्त दुख, अशांति और विकारों का नाश कर जगत कल्याण के लिए सत्य धर्म की स्थापना करते हैं. इस कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं की ओर से मुख्य मार्गों से होकर कलश यात्रा, शिव ध्वजा के साथ के साथ एक दिवसीय उद्बोधन और ब्रह्मा भोजन कार्यक्रम आयोजित किया गया.
पढ़ें- मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा एवं जांच योजना में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर सामुहिक अवकाश पर
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय अकलेरा बीके केसर बहिन ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आए हुए मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि और ग्रामीणों से आए हुए गणमान्य नागरिक को स्वच्छ भारत मिशन, पॉलिथीन मुक्त, भ्रूण हत्या, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम आदि पर शपथ दिलाई गई. शिवरात्रि के उपलक्ष्य में प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी की ओर से एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. गांव ढाणी कस्बे के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया.