झालावाड़. जिले के डग पंचायत समिति में प्रधान के लिए निर्वाचन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. गुरुवार सुबह प्रधान पद के लिए उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए और उसके बाद समयावधि के बाद निर्दलीय ने अपना नामांकन वापस ले लिया. जिसके बाद कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवार ही आमने-सामने मैदान में रहे.
कांग्रेस के पक्ष में 17 उम्मीदवारों ने अपने मत का उपयोग किया, तो वहीं भाजपा के पक्ष में 8 उम्मीदवारों ने अपने मत का उपयोग किया. इस प्रकार 9 मतों से कांग्रेस की 75 वर्षीय कमलाबाई प्रधान पद के लिए निर्वाचित हुई. इसके बाद निर्वाचन अधिकारी द्वारा नवनिर्वाचित प्रधान कमलाबाई को शपथ दिलाई गई और स्वच्छता अभियान को लेकर प्रेरित किया गया.
पढ़ें- राजस्थान: जिला प्रमुख चुनाव के अजब-गजब नतीजे और नए समीकरण, इन जगहों पर आए रोचक परिणाम...
कमलाबाई की जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया और बैंडबाजों के साथ कस्बे में रैली निकाली. इस दौरान पूर्व विधायक मदनलाल वर्मा ने भी सभी नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों का पुष्प माला से स्वागत किया. सुबह से ही पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. वहीं, डीएसपी बृजमोहन मीणा, डग थाना अधिकारी बन्नालाल चौधरी, गंगधार थाना अधिकारी और संजय प्रसाद मीणा मौके पर उपस्थित रहे.