झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप अपने चरम पर पहुंचता दिख रहा है. मंगलवार को यहां कोरोना वायरस का जबरदस्त विस्फोट देखने को मिला है. जिले के झालरापाटन शहर में 62 और अकलेरा से 2 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में यहां मंगलवार को 64 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जिसके बाद कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 135 पहुंच गई है.
कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि, जिले में कोरोना से संक्रमितों की पहचान के लिए लगातार लोगों के सैंपल लेकर जांच की जा रही है. इसी क्रम में मंगलवार को भी दो चरणों में सैंपल्स की जांच की गई. पहले चरण में 165 और दूसरे चरण में 122 सैंपल जांचे गए. जिसमें 64 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन 64 लोगों में से से 62 लोग झालरापाटन के इमली गेट के रहने वाले हैं, जबकि 2 लोग अकलेरा के निवासी है.
पढ़ेंः संकट में इतिहास के खेवनहार....लॉकडाउन से राव समाज के सामने आर्थिक तंगी
दरअसल, झालरापाटन में सोमवार को भी 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. ऐसे में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव के 62 नए केस मिलने से कस्बे में हड़कंप मच गया है. झालरापाटन कस्बा अब कोरोना का एपी सेंटर बनता हुआ नजर आ रहा है. यहां, अब तक कुल 83 लोग कोरोना से संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं, जिले में अब कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 135 पहुंच गया है. हालांकि, उनमें से 47 लोग स्वस्थ होकर अपने घर अपने घर लौट गए हैं. लेकिन बीते 2 दिनों में अचानक से कोरोना का विस्फोट होने से प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं.