झालावाड़. बर्ड फ्लू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में पिछले 24 घंटे में 63 पक्षियों की मौत हुई है. इनमें 44 कौए हैं. इसके अलावा 18 कबूतर और एक बगुले की भी मौत हुई है, जिसके चलते जिले में अब बर्ड फ्लू से मरने वाले पक्षियों की कुल संख्या 318 हो गई है.
लगातार बढ़ते बर्ड फ्लू के चलते प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने घटना स्थलों का दौरा करते हुए स्थिति का जायजा लिया. ऐसे में झालावाड़ में राड़ी के बालाजी, जहां पर जिले में सबसे पहले कौओं की मौत हुई थी. वहां पर पशुपालन विभाग नगर परिषद के सहयोग से पेड़ों और मैदान में सेनेटाइज करवा रहा है.
यह भी पढ़ें: प्रवासी पक्षियों के जरिए चित्तौड़गढ़ पहुंचा बर्ड फ्लू, 46 कौऔं सहित 79 पक्षियों की मौत
कहां और कितने पक्षियों की हुई मौत
- चौमहला कस्बे में एक बगुले सहित पांच कौओं की मौत हुई है. इनमें से एक कौआ गंगधार में भी मृत मिला है. वहीं बगुले की मौत स्टेशन चौराहे पर हुई है.
- मनोहरथाना में पशुपालन विभाग को 12 से अधिक कौए मृत मिले हैं, जिनको पशु चिकित्सालय की टीम निस्तारित कर चुकी है.
- भवानी मंडी में बर्ड फ्लू फैल रहा है. मंडी शहर के अलग-अलग स्थानों पर 23 कौए मृत मिले हैं, जिनको प्रोटोकॉल के तहत जलाया गया है.