झालावाड़. जिले में गुरुवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 6 लोग हादसे का शिकार हो गए. जिनको घायल अवस्था में झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. झालरापाटन थाना क्षेत्र के गिन्दौर में एक अनियंत्रित कार ने एक के बाद एक दो बाइकों को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए.
वहीं एक अन्य हादसे में झालावाड़ के सदर थाना क्षेत्र के झीर नर्सरी में बाइक पर जा रहे पति-पत्नी और उनकी बेटी को एक ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसके चलते वह गंभीर घायल हो गए.
ये पढ़ेंः 4 साल के बच्चे को जिंदा दफन करने का मामला, मासूम ने पिता को बयां की दास्तां
गिन्दौर में हुए हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोग घायलों को अस्पताल में लेकर आए. जहां उनका उपचार किया जा रहा है. वहीं झीर नर्सरी में पास घायल हुए लोगों को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका उपचार किया जा रहा है. हादसे में बाइक सवार चालक की पत्नी और उसकी बच्ची को गंभीर चोटें आई है.