झालावाड़. जिले में कोरोना संक्रमितों के केस आने तो धीरे-धीरे कम हो रहे हैं, लेकिन कोरोना से मरने वालो का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में कोरोना के चलते 6 और लोगों ने दम तोड़ दिया. इसके अलावा 254 नए केस सामने आए हैं, जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 16,803 हो गई है. इनमें से 12,403 लोग रिकवर भी हुऐ हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 4141 रह गई है.
झालावाड़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि प्रथम चरण में सीएमएचओ कार्यालय से 466 सैंपल भेजे गए, जिसमें से 115 की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई और कोविड ओपीडी से 87 सैंपल में से 26 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं दूसरे चरण में सीएमएचओ कार्यालय से 321 सैंपल भेजे गए, जिसमें से 81 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और कोविड ओपीडी में से भेजे गए 132 में से 34 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. ऐसे में कुल 1008 सैंपलों में से 254 सेंपल पॉजिटिव पाए गए है. इनमें झालावाड़, कोटा और मध्यप्रदेश के मरीज शामिल हैं.
पढ़ें- झालावाड़: अकलेरा में 5 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार
इसके अलावा 6 लोगों ने इलाज के दौरान दम भी तोड़ दिया. इनमें झालावाड़ निवासी 57 वर्षीय वृद्ध और 70 वर्षीय वृद्धा, जयपुर निवासी 43 वर्षीय व्यक्ति, झालरापाटन निवासी 60 वर्षीय वृद्धा, सालरी निवासी 68 वर्षीय वृद्धा, पिडावा निवासी 55 वर्षीय वृद्धा ने दम तोड़ दिया.