झालावाड़. जिले में नए कोरोना संक्रमित केस अब धीरे-धीरे कम हो रहे हैं, लेकिन कोरोना से मरने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में कोरोना के चलते 6 लोगों ने दम तोड़ दिया. इसके अलावा 78 नए केस सामने आए हैं. जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 17,208 हो गई है. इनमें से 14,241 लोग रिकवर भी हुऐ हैं. जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 2,767 रह गई है.
झालावाड़ के मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि जांच के लिए 701 सैंपल मेडिकल कॉलेज में भिजवाए गए थे. जिनकी रिपोर्ट सामने आ चुकी है. जिसमें 78 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. नए संक्रमितों में झालावाड़, कोटा और मध्यप्रदेश के मरीज शामिल हैं.
पढ़ेंः खुद को मंत्री का खास बताकर सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 50 लाख रुपए की ठगी
इसके अलावा 6 लोगों ने इलाज के दौरान दम भी तोड़ दिया. इनमें झालावाड़ निवासी 65 वर्षीय वृद्ध, झालरापाटन निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति, पचपहाड़ निवासी 80 वर्षीय वृद्ध, झालावाड़ निवासी 60 वर्षीय महिला, सुकेत निवासी 61 वर्षीय वृद्धा और झालरापाटन निवासी 31 वर्षीय महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.