झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस का विस्फोट देखने को मिला है. सोमवार को जिले में एक साथ 46 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इतनी बड़ी संख्या में अचानक से संक्रमित लोग सामने आने से जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है. ऐसे में अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 491 पर पहुंच गई है.
जिला कलेक्टर निकया गोहाएन ने बताया कि झालावाड़ लैब में पहले चरण में 508 सैंपल जांचे गए. जिसमें 36 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें 26 लोग रलायती, 3 लोग चौमहला, 4 लोग झालरापाटन, 2 लोग झालावाड़ और 1 व्यक्ति धरोनिया का रहने वाला है. उसके बाद दूसरे चरण में 208 सैंपल जांचे गए. जिनमें 10 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है. इनमें पांच चौमहला और 5 झालावाड़ शहर के रहने वाले हैं.
इनमें अधिकतर लोग पूर्व में पॉजिटिव आए मरीजों के संपर्क के हैं. इनमें भवानीमंडी नगर पालिका के उपाध्यक्ष भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इसके अलावा एसआरजी अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती एक मरीज जो 2 दिन पहले पत्नी और बच्चों को लेकर कोटा भाग गया था. वहां पर अब उसका बेटा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
पढ़ेंः Covid-19 : राजस्थान में कोरोना के 1,132 नए मामले, 11 की मौत...संक्रमितों की कुल संख्या हुई 36,430
बता दें कि जिले में अब तक 491 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 406 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों पर भी लौट गए हैं, लेकिन बीते 1 हफ्ते में तेज गति से कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. जिससे जिला प्रशासन की चिंताएं बढ़ी हुई है.