नागौर: शहर में गुरुवार को आम लोगों ने एक पुलिस वाले को नशा खरीदते हुए पकड़ लिया. पुलिस वाले के पास दो पुड़िया मिली, जिसमें स्मैक बताई जा रही है. इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई. दरअसल यह पूरा घटनाक्रम नागौर के महिला थाने के ठीक पीछे का है. जैसे ही लोगों ने पुलिसकर्मी को दबोचा, तो मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई और उस पुलिसकर्मी को थाने ले गई. एसपी नारायण टोगस ने बताया कि पुलिसकर्मी का मेडिकल कराया है. जो तस्कर मोहल्ले में नशा बेच रहा था, उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी, लेकिन वो भाग निकला.
पुलिसकर्मी के पास स्मैक की पुड़िया: पुलिसकर्मी के पास स्मैक की पुड़िया मिली है. वह तस्कर से दो पुड़िया खरीदकर ले जा रहा था. क्षेत्र के लोगों ने पुलिसकर्मी को नशेड़ी समझा था, लेकिन कोतवाली पुलिस के पहुंचने पर मालूम चला कि वह खुद ही पुलिसकर्मी है.
स्थानीय कई दिनों से थे परेशान: दअरसल, इस मोहल्ले के लोग नशा बिकने के कारण कई दिन से परेशान चल रहे थे और पुलिस को भी बता चुके थे, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. इसलिए लोगों ने तय किया कि वे खुद ही नशा खरीदने वालों को पकड़ेगे और पुलिस को सौंपेंगे. जैसे ही पुलिसकर्मी स्मैक बेचने वाले तस्कर से घर से पुड़िया खरीदकर निकला, तो लोगों ने उसे घेर लिया. पुलिस वाले ने बचने का प्रयास भी किया और दोनों पुड़िया मुंह में डालकर चबा ली, लेकिन लोगों ने उसके मुंह से पुड़िया वापस निकाल ली. सूचना पर कोतवाली थाने के थानाधिकारी व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पुलिसकर्मी को थाने ले गये और दो पुड़िया भी जब्त कर ली. पुलिसकर्मी का मेडिकल कराया गया है.