झालावाड़. जिले के नेशनल हाईवे नंबर-52 पर एक मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, तो वहीं दो लोग घायल हो गए. घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मृतकों के शवों को एसआरजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
असनावर थाने के थानाधिकारी कल्याण सिंह ने बताया कि नेशनल हाईवे नंबर-52 पर अकतासा गांव में झालावाड़ की तरफ से आ रहे मिनी ट्रक की भिड़ंत अकलेरा से आ रही एक अल्टो कार से हो गई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि अल्टो कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को एसआरजी अस्पताल पहुंचाया.
पढ़ें- जयपुर : शादी से घर लौट रहे बाइक सवार 5 युवकों को बेकाबू अज्ञात वाहन ने कुचला, 2 की मौत
कल्याण सिंह ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों ने गुड्डू खान, साबिर खान और बानोभाई को मृत घोषित कर दिया. वहीं, सानिया खान और रेशमा खान का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि मृतक और घायल एक ही परिवार के हैं. वे अकलेरा से झालावाड़ में एक शादी में शामिल होने के लिए आ रहे थे, तभी ओवरटेक करने के दौरान ट्रक से उनकी भिड़ंत हो गई. मृतकों का बुधवार सुबह उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा.
राजसमंद में दो बाइकों की भिड़ंत, एक व्यक्ति की मौत
राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-8 पर मंगलवार देर शाम को दो बाइकों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर देवगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को देवगढ़ अस्पताल पहुंचाया. वहीं, उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई.
बता दें कि नेशनल हाईवे आठ पर पिछले 24 घंटों में हुए तीन हादसों में 2 व्यक्ति की मौत हो गई. घटना में दो युवक और दो महिला गंभीर घायल हो गई. एक हादसा कामलीघाट पुल के पास हुआ तो दूसरा सांगावास गांव के पास हुआ.
अलवर में सड़क हादसा, एक की मौत...8 घायल
अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में विवाह समारोह से वापस आते समय एक बोलेरो गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका उपचारी जारी है.