झालावाड़. जिले में दिन-ब-दिन कोरोना वायरस अपना पांव पसारता जा रहा है. 5 दिन के ठहराव के बाद लगातार तीसरे दिन भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. झालावाड़ में दो और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिससे जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 से बढ़कर 47 हो गई है.
पढ़ें:कोरोना का असर: कोलकाता में बैठे राजस्थान के प्रवासी परिवार ने ऑनलाइन करवाया नामकरण संस्कार
झालावाड़ जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि गुरुवार को लैब में कुल 202 सैंपल जांचे गए, जिनकी रिपोर्ट सामने आ चुकी है. इसमें दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. कोरोना संक्रमित पाए गया एक व्यक्ति झालरापाटन शहर और दूसरा झालावाड़ शहर का रहने वाला है.
पढ़ें: कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में NFSS के लाभार्थियों को गेहूं के स्थान पर आटा देने का काम शुरू...
बता दें कि झालावाड़ जिले में अब तक 47 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं. इनमें 39 मरिज स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट गए हैं. लेकिन, 5 दिनों के ठहराव के बाद फिर से झालावाड़ में कोरोना संक्रमितों के केस सामने आने से जिला प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई.