झालावाड़. मनोहर थाना के वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश और अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 23 साल पुराने मारपीट के मामले में फैसला सुनाते हुए सांगोद विधायक भरत सिंह सहित 12 कांग्रेस नेताओं को बरी कर दिया है. बरी किए गए 12 में से चार कांग्रेस नेताओं की वर्तमान में मौत भी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: झालावाड़: पत्नी के मायके जाने से नाराज युवक चढ़ा मोबाइल टावर पर, खुब किया ड्रामा...देखें वीडियो
अधिवक्ता फिरोज खान ने बताया, तत्कालीन मनोहरथाना विधायक जगन्नाथ वर्मा के बेटे अरुण वर्मा ने सांगोद विधायक भरत सिंह, कांग्रेस नेता रघुराज सिंह हाडा, लियाकत अली, गुड्डू भाई, निरंजन माहेश्वरी, गंगाराम तवर, जगन्नाथ लोधा, राजमल लड्डा, मजहर अली, भोलाराम शर्मा, मोहन लाल लोधा और प्रकाश जैन के खिलाफ चाकूबाजी कर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद करीब 23 साल तक यह मामला न्यायालय में चला, जिसमें वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रितेश गर्ग ने सभी कांग्रेस नेताओं को बरी कर दिया है.
कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रघुराज सिंह हाडा ने बताया, 9 मार्च 1998 को गुड़िया ग्राम पंचायत के सरपंच के साथ हुई मारपीट को लेकर उनके द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. इसी दौरान कुछ बदमाशों के द्वारा उनके ऊपर हमला कर दिया था.
यह भी पढ़ें: झालावाड़: मरीज की मौत के बाद परिजन-डॉक्टर आपस में उलझे...SDM और पुलिस उपाधीक्षक बने मूक दर्शक
साथ ही उनके ऊपर चाकूबाजी कर मारपीट करने का भी मामला दर्ज करवा दिया था, जिसमें अब कोर्ट ने फैसला सुनाया है, जिसमें सभी कांग्रेस नेताओं को बरी कर दिया गया है. वर्तमान में 12 में से 4 कांग्रेस नेताओं की मौत भी हो चुकी है, जिनमें प्रकाश जैन, भोलाराम शर्मा, मजहर अली और मोहनलाल लोधा अब नहीं रहे.