ETV Bharat / state

झालावाड़ के अंगदजीत ने 100 किलो वजन उठाकर रचा कीर्तिमान, इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज - Rajasthan Hindi news

झालावाड़ के 11 वर्षीय अंगदजीत सिंह ने अजमेर में आयोजित नॉर्थ इंडिया डेड लिफ्ट एन्ड बेंच प्रेस प्रतियोगिता (Angad Jeet of Jhalawar sets world record) में 100 किलो वजन उठाकर कीर्तिमान हासिल किया है. अंगदजीत ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया है. इसको लेकर शहरवासियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला और बधाई दी.

Angad Jeet of Jhalawar sets world record in deadlift
Angad Jeet of Jhalawar sets world record in deadlift
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 8:54 PM IST

झालावाड़. शहर के 11 वर्षीय अंगदजीत सिंह ने नॉर्थ इंडिया डेड लिफ्ट एंड बेंच प्रेस प्रतियोगिता में 11 से 14 आयु वर्ग में 100 किलो वजन उठाकर (Angad Jeet of Jhalawar sets world record) वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. गुरुवार को अंगदजीत का शहर में ढोल-बाजे के साथ जुलूस निकाला. कामयाबी की बधाई देने के लिए शहरवासियों का तांता लगा हुआ है.

अंगदजीत सिंह के पिता और कोच गुरप्रीत सिंह ने बताया कि अजमेर में आयोजित इस प्रतियोगिता में (Angad Jeet in International Book of Records) मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल के 470 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इसमे अंगदजीत ने 11 से 14 आयु वर्ग में 100 किलो वजन उठाया था. उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन किया है. इसके लिए सभी जरूरी दस्तावेज और साक्ष्य पेश किए हैं. जिसके बाद अंगदजीत का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया. इसके पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाड़ी मार्क के नाम था, जिसने 14 वर्ष की आयु मे 95 किलो ग्राम वजन उठाया था.

अंगदजीत सिंह ने 100 किलो वजन उठाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

पढ़ें. राजस्थान के बच्चों ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 25 मिनट तक गाए 6 देशभक्ति गीत

वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज होने के बाद अंगदजीत सिंह ने बताया कि वो इस रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए (Angad Jeet becomes Youngest to lift 100 kg) रोज 2 से 3 घंटे प्रैक्टिस करते थे. उनके कोच और पिता गुरप्रीत भी लगातार उन्हें प्रशिक्षण देकर प्रेरित करते रहते थे. शहर के खेल प्रेमियों ने भी अंगदजीत की इस कामयाबी पर खुशी जताई है और कहा कि इस बच्चे की कामयाबी से अन्य खेल प्रेमियों को भी प्रेरणा मिलेगी.

झालावाड़. शहर के 11 वर्षीय अंगदजीत सिंह ने नॉर्थ इंडिया डेड लिफ्ट एंड बेंच प्रेस प्रतियोगिता में 11 से 14 आयु वर्ग में 100 किलो वजन उठाकर (Angad Jeet of Jhalawar sets world record) वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. गुरुवार को अंगदजीत का शहर में ढोल-बाजे के साथ जुलूस निकाला. कामयाबी की बधाई देने के लिए शहरवासियों का तांता लगा हुआ है.

अंगदजीत सिंह के पिता और कोच गुरप्रीत सिंह ने बताया कि अजमेर में आयोजित इस प्रतियोगिता में (Angad Jeet in International Book of Records) मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल के 470 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इसमे अंगदजीत ने 11 से 14 आयु वर्ग में 100 किलो वजन उठाया था. उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन किया है. इसके लिए सभी जरूरी दस्तावेज और साक्ष्य पेश किए हैं. जिसके बाद अंगदजीत का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया. इसके पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाड़ी मार्क के नाम था, जिसने 14 वर्ष की आयु मे 95 किलो ग्राम वजन उठाया था.

अंगदजीत सिंह ने 100 किलो वजन उठाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

पढ़ें. राजस्थान के बच्चों ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 25 मिनट तक गाए 6 देशभक्ति गीत

वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज होने के बाद अंगदजीत सिंह ने बताया कि वो इस रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए (Angad Jeet becomes Youngest to lift 100 kg) रोज 2 से 3 घंटे प्रैक्टिस करते थे. उनके कोच और पिता गुरप्रीत भी लगातार उन्हें प्रशिक्षण देकर प्रेरित करते रहते थे. शहर के खेल प्रेमियों ने भी अंगदजीत की इस कामयाबी पर खुशी जताई है और कहा कि इस बच्चे की कामयाबी से अन्य खेल प्रेमियों को भी प्रेरणा मिलेगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.